feature@inext.co.in

KANPUR: उस दिन उसके मन में इच्छा हुई कि भारत और पाक के बीच की सीमारेखा को देखा जाए। जो कभी एक देश था, वह अब दो होकर कैसा लगता है। दो थे तो दोनों एक-दूसरे के प्रति शंकालु थे। दोनों ओर पहरा था, बीच में कुछ भूमि होती है, जिसपर किसी का अधिकार नहीं होता। दोनों उसपर खड़े हो सकते हैं। वह वहीं खड़ा था, लेकिन अकेला नहीं था, पत्नी थी और थे अठारह सशस्त्र सैनिक और उनका कमांडर भी। दूसरे देश के सैनिकों के सामने वे उसे अकेला कैसे छोड़ सकते थे। इतना ही नहीं, कमांडर ने उसके कान में कहा, उधर के सैनिक आपको चाय के लिए बुला सकते हैं, जाइएगा नहीं। पता नहीं क्या हो जाए। आपकी पत्नी साथ में है और फिर कल हमने उनके छह तस्कर मार डाले थे।

उसने उत्तर दिया, जी नहीं, मैं उधर कैसे जा सकता हूं। और मन ही मन कहा - मुझे आप इतना मूर्ख कैसे समझते हैं। मैं इंसान, अपने और पराए में भेद करना जानता हूं। इतना विवेक मुझमें है। वह ये सब सोच रहा था कि सचमुच उधर के सैनिक वहां आ पहुंचे। रौबीले पठान ने बड़े तपाक से हाथ मिलाया। उस दिन ईद थी। उसने उन्हें मुबारकबाद कहा। बड़ी गर्मजोशी के साथ एक बार फिर हाथ मिलाकर वह बोले - इधर, तशरीफ लाइए। हम लोगों के साथ एक प्याला चाय पीजिए। इसका उत्तर उसके पास तैयार था।

असफल व्यक्ति भी सिखाता है सफलता के कई रहस्य, पढ़े मोटीवेशनल स्टोरी

अरेंज मैरिज खत्म हो तभी दहेज की समस्या दूर होगी : ओशो

                                  

अत्यंत विनम्रता से मुस्करा कर उसने कहा, बहुत-बहुत शुक्रिया। बड़ी खुशी होती आपके साथ बैठकर, लेकिन मुझे आज ही वापस लौटना है और वक्त बहुत कम है। आज तो माफी चाहता हूं। इसी प्रकार शिष्टाचार की कुछ बातें हुईं कि पाकिस्तान की ओर से कुलांचे भरता हुआ बकरियों का एक दल, उनके पास से गुजरा और भारत की सीमा में दाखिल हो गया। एक साथ सबने उनकी ओर देखा। एक क्षण बाद उसने पूछा ये आपकी है। उनमें से एक सैनिक ने गहरी मुस्कुराहट के साथ उत्तर दिया- जी हां, जनाब! हमारी हैं। जानवर हैं, फर्क करना नहीं जानते।

Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk