एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप से अपडेट

मोटोरोला अपने स्मार्टफोन यूजर्स को कुछ न कुछ नया सरप्राइज देता रहता है। जिससे अब मोटोरोला अपने स्मार्टफोन मोटो एक्स के लिए एक खास पेशकश कर रहा है। मोटोरोला के स्मार्टफोन यूजर्स मार्केट में आने वाले गूगल के नए ऐप और नए से नए सॉफ्टवेयर से काफी तेजी से अपडेट हो रहे हैं। ऐसे ही इसी सीरीज में अब मोटो एक्स स्मार्टफोन यूजर्स एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप से अपडेट हो जाएंगे। सूत्रों की माने तो यह एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप मोटो एक्स पर आने वाले इसी सप्ताह में अपडेट हो जाएगा। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि अब गूगल इन स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एंड्रायड एम लाने जा रहा है। हालांकि अभी एंड्रायड एम को लेकर काफी सस्पेंस है क्योंकि अभी इसका पूरा नाम तय नहीं है। जिससे अब मोटो एक्स स्मार्टफोन यूजर्स भी एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप अपडेट होने को लेकर काफी खुश है।

आगामी सितंबर तक आएगा

एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप मोटो एक्स के सेंकेड वर्जन से पहले मोटो एक्स के फर्स्ट वर्जन पर अपडेट हो चुका है। बतातें चलें कि मोटो एक्स की सीरीज की शुरूआत 2013 में हुई थी। इसका फर्स्ट वर्जन अगस्त 2013 में आया था। इसके बाद मोटो एक्स का सेकेंड वर्जन सितंबर 2014 में आया था। जिससे अब उम्मीद की जा रही है कि मोटो एक्स के थर्ड वर्जन अब आगामी सितंबर तक आएगा। मोटो एक्स 3 स्मार्टफोन के बारे में कहा जा रहा है कि इसमें 13एमपी का रियर और 5एमपी का फ्रंट कैमरा होगा।इसके अलावा इस डिवाइस में 5 इंच की डिस्प्ले और 1जीबी रैम मिलेगी। इतना ही नहीं इसमें  2300mAh की बैटरी भी मिलेगी। सूत्रों की माने तों मोटो एक्स 3 में एंड्रायउ एम होगा। सूत्रों की माने तो इसके साथ ही लेनोवो भी अपने अपने नेक्स वर्जन में एंड्रायड एम के साथ आने की तैयारी में है।

Hindi News from Technology News Desk

Technology News inextlive from Technology News Desk