असल में ठाकुर्ली रेलवे स्टेशन पर पेंटाग्राफ टूटने के चलते सेंट्रल लाईन पर लोकल ट्रेन सर्विस इफेक्ट हो गई थी, जिसकी वजह से डेली पैंसेजर्स को प्राब्लम हुई ओर वे गुस्से में आ गए. इसके बाद मुंबई के दिवा रेलवे स्टेशन पर इरिटेट मॉब ने तोड़-फोड़ स्टार्ट कर दी. उन्होंने सीएसटी जाने वाली ट्रेनें भी रोक दी, और ट्रैक पर उतर कर हंगामा शुरू कर दिया. इस बवाल का असर कल्याण और दिवा के बीच लोकल ट्रेन सर्विस पर सबसे ज्यादा पड़ा और वो पूरी तरह ठप हो गई.

दिवा रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर का हंगामा काफी बढ़ गया जिसको कंट्रोल करने के लिए पुलिस फोर्स बुलानी पड़ी. आउट ऑफ कंट्रोल होती जा रही को काबू करने के लिए पुलिस को बल का इस्तेमाल करना पड़ा, जिसका उल्टा असर हुआ और पैसेंजर्स ने ना सिर्फ दिवा से सीएसटी जा रही एक लोकल ट्रेन पर पथराव किया बल्कि पुलिस व्हीकल्स में भी आग लगा दी. पैंसेजर्स के पथराव से दिवा से सीएसटी जा रही ट्रेन का मोटरमैन इंजर्ड हो गया. लोगों के इस बिहेवियर से रेलवे डिपार्टमेंट भी नाराज हो गया और उसने  ऑवर हेड वायर को ठीक करने का काम बंद कर दिया.

इस बीच मुंबई सेंट्रल रेलवे के ठाकुर्ली स्टेशन पर ऑवर हेड वायर टूटने से सभी स्लो लोकल ट्रेंस रुक गईं है. अब स्लो ट्रेंस को भी फास्ट ट्रेक से भेजा जा रहा है. इस रीजन के चलते ओवर लोड से रूट काफी बिजी हो गया है और कई लोकल ट्रेंस काफी ज्यादा डिले हो रही हैं. इस बात से सीएसटी जाने वाले लोगों को काफी प्राब्लम्स को फेस करना पड़ रहा है.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk