अपडेशन से पहले टेस्ट है जरूरी
रिपोर्ट के मुताबिक, मोटोरोला ने अपने सभी Moto E यूजर्स के लिये लॉलापॉप ओएस के अपडेशन की तैयारी कर ली है. इसके तहत कंपनी ने कुछ सेलेक्टिव यूजर्स को इसका इन्विटेशन भेजा है, जो इसका सोक टेस्ट करेंगे. दरअसल कंपनी ने मोटोरोला फीडबैक नेटवर्क मेंबर्स को यह जिम्मेदारी सौंपी है. इस टेस्ट के जरिये यह चेक किया जायेगा कि, नये ओएस के अपडेशन के बाद यूजर्स को Moto E हैंडसेट में किसी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े.

1-2 हफ्ते का लगेगा समय
आपको बताते चलें कि, इस टेस्ट में करीब 1 से 2 हफ्ते का समय लगता है. इस दौरान अगर किसी भी तरह का इश्यू सामने नहीं आता है, तो Moto E यूजर्स इस महीने के आखिरी तक लॉलीपॉप को एक्सेस कर सकेंगे. हालांकि लॉलीपॉप अपडेशन में हुई इस देरी की मुख्य वजह, बग को लेकर हुई थी. गौरतलब है कि इस नये ओएस के लॉन्च होते ही कुछ यूजर्स ने वाई-फाई, कॉल और बैटरी ड्रेन को लेकर शिकायतें दर्ज कराईं थी. जिसके बाद कंपनी ने इसका अपडेट वर्जन 5.0.2. पेश किया. फिलहाल यह वर्जन काफी अच्छा माना जा रहा है और उम्मीद है कि Moto E में यह वर्जन ही उपलब्ध होगा.     

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk