(1) Build and Design :-
मोटोरोला ने अपनी मोटो सीरीज के हैंडसेट्स की डिजाइन में थोड़ा बहुत बदलाव किया है। ऐसे में Moto X Style में आपको बैक कर्ब्ड और टेक्चर्ड रियर कवर मिलेगा। जोकि ग्रिप करने में मदद करेगा। लेकिन अगर इसकी मोटो जी (थर्ड जेन) से तुलना की जाए, तो यह लगभग वैसा ही है। हालांकि Moto X Style में बैक कवर नॉन रिमूवेबल है। यह डुअल सिम स्मार्टफोन है जिसके लिए ऊपरी की तरफ सिम स्लॉट दिया गया है। पॉवर और वॉल्यूम रॉकर बटन राइड हैंडसाइड रखी गई है। इसके नीचे की तरफ यूएसबी पोर्ट सिस्टम मिलेगा। रियर साइउ नजर डालें, तो इसमें 21एमपी का कैमरा मैटेलिक स्ट्रिप के साथ लगा हुआ है। जबकि उसके ठीक नीचे डुअल एलईडी फ्लैश मिलेगी।

(2) Features और Software :-

कंपनी का दावा है कि फीचर्स के मामले में मोटो X स्टाइल भी कुछ कम नहीं है। इसमें 5.7-इंच की क्वाडएचडी डिस्प्ले 515ppi पिक्सेल डेंसिटी के साथ उपलब्ध है। यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.1.1 लॉलीपॉप पर आधारित है। इसमें 21 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा f/2.0 अपर्चर के साथ दिया गया है। इतना ही नहीं इसमें फ़्लैश के साथ 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। जिससे इसमें सेल्फी काफी अच्छी आएगी। इसमें क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 808 प्रोसेसर के साथ 1.8GHz हेक्सा-कोर प्रोसेसर को 3GB रैम के साथ है। वहीं इसकी स्टोरेज क्षमता भी काफी अच्छी दी गई है। इसमें आपकों कई वैरिएंट 16/32/64GB के मिलेंगे। इनता ही नहीं माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए इसे करीब 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 3000mAh क्षमता की बड़ी बैटरी दी गई है।

(3) Performance :-
परफॉर्मेंस की बात करें, तो Moto X Style में यूजर को कोई परेशानी नहीं होगी। न तो यह धीमा पड़ता है और न ही हैंग होता है। अगर आप एक साथ 20 एप भी खोलते हैं तो इसमें लैग का इश्यू नहीं होगा। कॉल क्वॉलिटी भी काफी अच्छी है साथ ही ईयरपीस स्पीकर भी लाउड है। ग्रॉफिक्स सेटिंग की बात करें, तो Real Racing 3, Asphalt 8: Airborne, Dead Trigger 2 जैसे गेम खेलने पर यूजर्स को एक अलग ही एक्सपीरियंस मिलेगा। हालांकि Moto G और Moto X Play की तुलना में यह हैंडसेट थोड़ा जल्दी गर्म होता है। इसमें फ्रंट फेसिंग स्पीकर है जिससे कि साउंड में कोई दिक्क्त नहीं आएगी।

(4) Camera एंड Battery Life:-
इसमें 21एमपी का रियर और 5एमपी का फ्रंट कैमरा मिलेगा। कैमरे का यूजर इंटरफेस पिछले हैंडसेट की तरह ही है। यानी कि इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया। दिन में फोटो खींचने पर एकदम क्िलयर इमेज आती है। इसके अलावा फोकसिंग स्पीड काफी तेज है। वहीं लो लाइट में भी इसकी इमेज क्वॉलिटी बेहतरीन है। लेकिन शैडो आने पर थोड़ा सा क्रोमा न्वॉयस दिखाई देता है। Moto X Style में 3000mAh की बैटरी लगी हुई है। एकबार फुल चार्ज करने के बाद यह 9 घंटे तक चल सकता है।

Verdict and Price :- मोटोरोला ने अपने Moto X Play हैंडसेट का प्राइस प्रोडक्ट के हिसाब से ठीक रखा था लेकिन जब बात Moto X Style की करते हैं तो इसके फीचर्स और ओवरऑल परफॉर्मेंस के आधार पर इसकी कीमत कुछ ज्यादा लगती है।

Courtesy : Tech 2

inextlive from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk