सिटी के यूथ को दिया जा रहा है एक्टिंग का मौका
सिटी के प्रोड्यूसर डाइरेक्टर शिवकुमार प्रसाद द्वारा आर मोशन पिक्चर्स के बैनर तले सुसाईड के प्रति लोगों को अवेयर करने के लिए फिल्म ‘दोषी कौन?’ बनायी जा रही है। उन्होंने बताया कि इस फिल्म की खासियत यह है कि इसमें सिटी के ही यूथ को मौका दिया जा रहा है। ये सभी नए फेस हैैं, जिन्हें शिव कुमार द्वारा एक्टिंग की बाकायदा ट्रेनिंग भी प्रोवाइड करायी जा रही है। इस फिल्म में एक ही सांग है जिसे जननी फेम व इनकम टैक्स कमिश्नर श्वेताभ सुमन ने लिखा है।

क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म में बेटे की रूचि संगीत में होती है, लेकिन उसके पिता चाहते हैैं कि वह एजुकेशन में आगे बढ़े। इसके बाद पिता की ख्वाहिश पर ही वह इंजीनियरिंग करता है। बाद में उसे लगता है कि वह बेहतर नहीं कर सकेगा। इस कारण वह सुसाईड कर लेता है। इसके बाद जब उसकी इंजीनियरिंग का रिजल्ट आता है तो पता चलता है कि वह टॉपर रहा है। इसके अलावा फिल्म में कई अन्य ट्विस्ट भी हैं।

Actress प्रियंका को मिल चुका है outstanding award
फिल्म में सिटी की ही एक लडक़ी को मौका दिया गया है। बिजनेसमैन संतोष कुमार पाठक की सबसे छोटी बेटी प्रियंका पाठक लीड एक्ट्रेस के रोल में है। उसने कान्वेंट स्कूल से प्लस टू किया है। प्रियंका का कहना है कि उसकी शुरू से ही एक्टिंग की इच्छा रही है। उसने कहा कि उसकी ख्वाहिश मुंबई जाने की है। प्रियंका को हाल ही में सिटी में हुए ताज नाइट में डांस में आउटस्टैैंडिंग परफॉरमेंस का अवार्ड भी मिल चुका है।

Report by: goutam.ojha@inext.co.in