प्‍यार के लिए जिस्‍म का सौदा

आखिरी सौदा - द लास्ट डील कहानी है धीरज की, जो एक मामूली सी नौकरी करता है पर ख्‍वाब देखता है अमीर बाप की बेटी पायल से शादी करने के और जैसा की स्‍वाभविक है पायल के पिता को यह रिश्ता मंजूर नहीं होता। बहरहाल दुनिया की जंजीरें तोड़ कर पायल और धीरज शादी कर लेते हैं। फिर आता है कहानी में ट्विस्‍ट जब पता चलता है कि पायल को ब्रेन ट्यूमर है और ऑपरेशन में 15 लाख रुपये लगेंगे। गरीब धीरज अपने पुराने दोस्त मोंटी खन्ना से मिलता है जो करोड़पति मोनिका का पति पर दोनों की बनती नहीं। वो धीरज को इस शर्त के साथ पैसा देने के लिए तैयार होता है कि वो उसकी पत्‍नी से फिजिकल रिलेशन बनायेगा। पैसे के लिए धीरज तैयार हो जाता है पर मोनिका का खून हो जाता है और उसके इल्‍जाम में धीरज को गिरफ्तार कर लिया जाता है। और इसके साथ शुरू होता है आखिरी सौदा- द लास्ट डील थ्रिल, जो अलग ही ट्रैक पर दौड़ता चला जाता है।

कहानी और एक्‍टिंग....

अब तक आप समझ ही गए होंगे कि नवोदित चेहरों और बिना कहानी के सिर्फ बोल्‍ड दृश्‍यों के सहारे बनी फिल्‍म में एक्‍टिंग की गुंजाइश कितनी होगी। निर्देशक संदीप कुमार ने शायद नए कलाकारों को इसीलिए चुना है कि मौके के नाम पर वो कुछ भी करने के लिए तैयार हो जायेंगे। पर इस सब के बीच एक ही दिक्‍कत हो गयी है कि इनमें से किसी कलाकार के चेहरे हर दृश्‍य में एक जैसे ही भाव देते नजर आ रहे हैं। ट्रेलर देख कर लगता है कि हर कलाकर बस मशीनी ढ़ग से संवाद अदा कर देता है। फिर चाहे वो नाराज हो रहा हो या रोमांस कर रहा हो उसके भव नहीं बदलते।

inextlive from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk