बिहार में पुलिस की मजबूरियों का आइना है जय गंगाजल

बिहार के पुलिसिया सिस्‍टम पर कई फिल्‍में बन चुकी हैं। इन्‍हीं में से एक थी प्रकाश झा के ही निर्देशन में बनी फिल्‍म गंगाजल जिसमें अजय देवगन ने मुख्‍य भूमिका निभाई थी। फिल्‍म जय गंगाजल में भी कहानी की यही भावना दोहरायी गयी है। बाकी फिल्‍म में एकदम नयी कहानी और नए किरदार हैं। मुख्‍य भूमिका में हैं प्रियंका चोपड़ा बिहार के एक जिले में बतौर प्रथम महिला पुलिस अधिकारी आभा माथुर के पहुंचती हैं। और राजनीतिक दादागीरी के शिकंजे से बाहर निकल कर कानून व्‍यवस्‍था कायम करने की कोशिश करती हैं। फिल्‍म में प्रकाश चाह भी एक महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आयेंगे। मुख्‍य खलनायक का रोल प्‍ले किया है मानव कौल ने।

कुछ ऐसा है कहानी का ताना बाना   

आभा माथुर बिहार के बांकीपुर जिले में पहली महिला एसपी के तौर पर भेजी जाती हैं। वहां के राजनैतिक सरगनाओं को लगता है कि एक महिला होने के नाते आभा में फील्‍ड पर उतर कर हालात का सामना करने की इच्‍छा शक्‍ति नहीं होगी पर सच इसके बिलकुल उलट है। आभा आम लोगों की मुश्‍किलों को दूर करने और उनका कानून और व्‍यवस्‍था पर विश्‍वास कायम करने की इच्‍छा और हौंसला रखती है। इसी कोशिश में वो एक लंबी जंग लड़ती है। फिल्‍म में प्रयंका ने एसपी आभा के रूप में जबरदस्‍त एक्‍शन और स्‍टंट सीन किए हैं। ट्रेलर में प्रकाश झा भी काफी प्रभावशाली लगते हैं। मानव कौल का रोल भी दमदार और अलग तरह से फिल्‍माया हुआ लग रहा है।

inextlive from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk