ऐसी है फिल्‍म की कहानी
फिल्‍म की कहानी के मुताबिक हरियाणा में ब्‍लड स्‍मगलिंग काफी बड़े पैमाने पर हो रही थी। यहां ब्‍लड डोनर्स से खून लेने के बाद उनको महज 400 से 600 रुपये हाथ में थमाकर उनसे छुटकारा पा लिया जाता था। वहीं खून तस्‍कर गैंग से जुड़े सदस्‍य इसको बाजार में करीब 4000 से 8000 रुपये में बेचते थे। इसी स्‍मगलिंग पर आधारित है फिल्‍म लाल रंग।

हरियाणा में हुई शूटिंग
फिल्‍म की शूटिंग को लेकर बताया गया है कि इसकी पूरी शूटिंग हरियाणा में की गई है। ज्‍यादातर रियल लोकेशंस पर ही फिल्‍म को फिल्‍माया गया है। फिल्‍म की एक्‍ट्रेस पिया ने बताया जब अस्‍पताल के अंदर फिल्‍म को शूट किया जा रहा था, उस समय वहां के स्‍टाफ ने बताया कि जिसा विषय पर ये फिल्‍म बन रही है, वह काम तो आज भी बदस्‍तूर जारी है।



नजर आएगी लव ट्रैकिंग भी
फिल्‍म में लव ट्रैंकिंग भी नजर आएगी। वहीं कई लोगों का ये सोचना है कि फिल्‍म इतने गंभीर विषय पर आधारित है, तो इसमें गाने या रोमांस तो होगा ही नहीं। ऐसा सोचने वालों को बता दें कि फिल्‍म में रोमांस भी है और सात गाने भी हैं। इनमें से एक गाना तो आज के समय में काफी पॉपुलर भी है। ये है एक मेरा मन...। फिल्‍म में हमेशा की तरह रण्‍ादीप हुड्डा जबरदस्‍त एक्‍टिंग के साथ नजर आएंगे। उनके अलावा अक्षय ओबरॉय भी दमदार किरदार में नजर आएंगे।   

पिया ने बताया
फिल्‍म की एक्‍ट्रेस के बारे में बताया गया है कि पिया इसमें यूपी के सहारनपुर की लड़की का किरदार निभा रही हैं। पिया ने खुद बताया कि उनका किरदार बेहद सीधी-सादी लड़की का है। इसके अलावा इनके किरदार की खास बात ये है कि फिल्‍म में वह बिना किसी मेकअप के और साधारण कपड़ों में नजर आएंगी। पहली फिल्‍म होने के बावजूद उनकी एक्‍टिंग को दर्शकों से काफी सराहना मिलने वाली है।

inextlive from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk