नई दिल्ली (पीटीआई)बीजेपी ने बुधवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम मध्य प्रदेश से राज्यसभा के लिए बतौर उम्मीदवार नामित कर दिया है। आज दोपहर ही सिंधिया ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की थी। सिंधिया ने मंगलवार को कांग्रेस से इस्तीफा दिया था।

कमलनाथ सरकार संकट में

सिंधिया के इस्तीफा देते ही उनके भरोसे के मध्य प्रदेश से 22 कांग्रेसी विधायकों ने अपने पद से रिजाइन कर दिया था। उनके इस्तीफा देने के बाद मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार संकट में घिर आई है।

राज्यसभा के लिए 9 उम्मीदवारों की सूची जारी

बीजेपी ने राज्यसभा के लिए 9 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इनमें असम से पूर्व कांग्रेस नेता भुबनेश्वर कलिता, दो सीटें उन्होंने अपने सहयोगी पार्टियों जिनमें महाराष्ट्र से दलित नेता व केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले शामिल हैं।

National News inextlive from India News Desk