भोपाल (आईएएनएस)। MP Political Crisis मध्य प्रदेश में जारी सियासी संकट के बीच सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार आज विधानसभा में फ्लोर टेस्ट किया जाएगा। वहीं राजनीतिक गलियारों से आ रही खबरों की मानें तो फ्लोर टेस्ट से पहले ही मध्य प्रदेश सीएम कमलनाथ अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। उम्मीद है कि दोपहर को बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कमलनाथ इसका ऐलान करेंगे। कमलनाथ के इस्तीफे की खबरें मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति के विधानसभा अध्यक्ष द्वारा बेंगलुरु में 16 विधायकों के इस्तीफे स्वीकारने के बाद और तेजी से आ रही हैं। हालांकि अभी इस पर सरकार का कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

कमलनाथ सरकार के पास बहुमत का आंकड़ा नहीं

कांग्रेस के 22 विधायकों के इस्तीफे के बाद कमलनाथ सरकार के पास बहुमत का आंकड़ा नहीं है। माना जा रहा है कि ऐसे में फ्लोर टेस्ट में बहुमत साबित करना मुश्किल है। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को राज्य विधानसभा में फ्लोर टेस्ट का आदेश दिया। फ्लोर टेस्ट की प्रक्रिया शुक्रवार शाम 5 बजे से पहले की जानी है।सुप्रीम काेर्ट में जस्टिस डी वाई की अध्यक्षता वाली पीठ चंद्रचूड़ और जस्टिस हेमंत गुप्ता ने कहा कि राज्य में राजनीतिक अनिश्चितता के लिए फ्लोर टेस्ट आवश्यक है।

16 बागी विधायकों को सुरक्षा प्रदान करने का निर्देश

इस दाैरान पीठ ने कर्नाटक के डीजीपी को कांग्रेस के 16 बागी विधायकों को सुरक्षा प्रदान करने का भी निर्देश दिया, जो फ्लोर टेस्ट में भाग लेना चाहते हैं। हाल ही में मध्य प्रदेश विधानसभा का सत्र जिसे 26 मार्च 2020 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है लेकिन सु्रपीम कोर्ट के आदेश के अनुसार आज शाम 5 बजे तक विधानसभा में बहुमत कमलनाथ को बहुमत साबित करना है। बता दें कि बीते दिनों बीजेपी ने विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

National News inextlive from India News Desk