नई दिल्‍ली(पीटीआई)MP Political Crisis: मध्‍य प्रदेश में सरकार बनाने और बचाने को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच चल रही है राजनीतिक उठापटक का एक दौर कल खत्‍म होने की उम्‍मीद है। जब सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 20 मार्च को मध्‍य प्रदेश विधानसभा सत्र के दौरान सरकार का फ्लोर टेस्‍ट होगा। सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में यह भी कहा है कि सरकार का फ्लोर टेस्‍ट कल शाम 5 बजे तक पूरा हो जाना चाहिए।

वीडियो रिकॉर्डिंग के बीच हाथ उठाकर होगा फ्लोर टेस्‍ट

मध्‍य प्रदेश में भाजपा द्वारा वर्तमान कांग्रेस सरकार का फ्लोर टेस्‍ट कराने को लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया था। इस पर उच्‍चतम न्‍यायालय ने आदेश दिया है कि 20 मार्च शुक्रवार को मध्‍य प्रदेश विधानसभा मे सरकार का फ्लोर टेस्‍ट होगा। आदेश में कहा गया है कि शुक्रवार को विधानसभा को एकमात्र एजेंडा होगा, सरकार का फ्लोर टेस्‍ट कराना, इस दौरान किसी के लिए कोई बाधा पैदा नहीं पैदा होनी चाहिए। फ्लोर टेस्‍ट की पूरी कार्यवाही की वीडियो रिकॉर्डिंग करने का आदेश भी सुप्रीम कोर्ट ने दिया है। कोर्ट ने इस संबंध में मप्र विधानसभा सचिव को निर्देश दिया है कि वो सुनिश्चित करें कि इस दौरान कानून और व्यवस्था का उल्लंघन न हो।

mp political crisis: मध्‍य प्रदेश में शुक्रवार को होगा सरकार का फ्लोर टेस्‍ट,सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश

बागी विधायकों को सुरक्षा देने का भी आदेश

मप्र विधानसभा में 20 मार्च को होने वाले सरकार के फ्लोर टेस्‍ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश और कर्नाटक के पुलिस प्रमुखों को आदेश दिया है कि अगर कांग्रेस के 16 बागी विधायक फ्लोर टेस्‍ट के दौरान विश्वास मत के लिए विधानसभा में उपस्थित होना चाहते हैं, तो उन सभी को सुरक्षा प्रदान की जाए।

National News inextlive from India News Desk