भोपाल (पीटीआई)। भारत सरकार ने सेना, नौसेना और वायु सेना में सैनिकों की भर्ती के लिए मंगलवार को "अग्निपथ" नाम की एक नई स्‍कीम को लॉन्‍च किया है। इस योजना के तहत भर्ती होने वाले सैनिकों को "अग्निवीर" कहा जाएगा। इस भर्ती में चार साल की अवधि के लिए सैनिकों को शामिल किया जाएगा। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि इस योजना के तहत, इस साल साढ़े 17 साल से 21 साल की उम्र के बीच लगभग 46,000 सैनिकों की तीन सेवाओं में भर्ती की जाएगी। साथ ही इस योजना का स्वागत करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को कहा कि ऐसे जवान जिन्होंने अग्निपथ योजना के तहत सेना में सेवा दी होगी, उन्हें मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी।
भारतीय सेना देश और देशवासियों का है गौरव
उन्होंने कहा कि 'अग्निपथ' योजना युवाओं को सेना से जोड़ेगी और 45,000 नौकरियां पैदा करेगी। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस योजना को शुरू करने के लिए दिल से धन्यवाद देता हूं। उन्‍होंने आगे कहा कि भारतीय सेना देश और देशवासियों का गौरव है। जवान हमारे हीरो और रोल मॉडल हैं। 'अग्निपथ' योजना युवाओं को भारतीय सेना से जोड़ेगी। साथ ही देश की सीमाओं की सुरक्षा बढ़ाएगी और इसकी एकता को मजबूत करेगी। केंद्र सरकार के अनुसार, 'अग्निपथ' योजना के तहत भर्ती ऑल इंडिया, ऑल क्लास के आधार पर होगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को घोषणा की कि सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) और असम राइफल्स में भर्ती में 'अग्निवर' को प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही इसमें कहा गया है कि योजना के तहत चार साल की सेवा पूरी करने वालों को भर्ती प्रक्रिया में प्राथमिकता दी जाएगी।

National News inextlive from India News Desk