कानपुर। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और फिर न्यूजीलैंड के विरुद्घ टी-20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान हो गया। सोमवार को बीसीसीआई ने टि्वटर पर 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की। सबसे खास बात यह है कि इस टीम में एमएस धोनी को भी शामिल किया गया है। धोनी वनडे टीम के तो सदस्य रहे हैं मगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए माही को टीम में जगह नहीं दी गई थी। ऐसे में कीवी टीम के विरुद्घ माही की टीम में वापसी हैरान करती है। धोनी ने रिषभ पंत का पत्ता काटकर टी-20 में जगह बनाई।

73 दिनों बाद खेलने उतरेंगे धोनी
भारत को दो बार वर्ल्ड जितवाने वाले सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी करीब 83 दिनों बाद मैदान में खेलने उतरेंगे। धोनी ने आखिरी इंटरनेशनल मैच 1 नवंबर 2018 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। माही टेस्ट क्रिकेट से तो पहले ही संन्यास ले चुके हैं मगर विंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया था। ऐसे में माही को मैदान से बाहर हुए लंबा वक्त हो गया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद वनडे की जंग 12 जनवरी को शुरु होगी और तब धोनी मैदान पर खेलने उतरेंगे।

टी-20 टीम में शामिल किए गए तीन विकेटकीपर
न्यूजीलैंड के खिलाफ 6 फरवरी से शुरु होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम में तीन विकेटकीपर बल्लेबाजों को शामिल किया गया। इसमें एमएस धोनी, दिनेश कार्तिक और रिषभ पंत शामिल हैं। हालांकि इनमें अंतिम ग्यारह में जगह कौन बनाएगा यह देखना होगा।

बाॅक्सिंग डे टेस्ट के लिए टीम इंडिया से बाहर हुए दोनों ओपनर, जानें कौन नया खिलाड़ी हुआ शामिल

मैक्सवेल ने छक्का मारकर गेंद उड़ाई, अंपायर ने दो बार नई बाॅल मंगवाई

Cricket News inextlive from Cricket News Desk