दस रन पर आउट हुए धौनी

केपटाउन वनडे में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी बल्लेबाज़ी के दौरान 10 रन बनाकर ही आउट हो गए। बल्लेबाज़ी में भले ही इन्होनें इस मुकाबले में कोई खास काम नहीं किया, लेकिन टीम इंडिया की फील्डिंग में धौनी ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। बता दें कि धौनी वनडे मैचों में स्टंप के पीछे से 400 खिलाड़ियों का शिकार करने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं। उन्होंने इस मुकाबले में अफ्रीका के वनडे कप्तान एडेन मार्करम को अपना 400वां शिकार बनाया।

केपटाउन वनडे में धौनी ने किया 400वां शिकार,अब उनसे आगे रह गए सिर्फ ये तीन खिलाड़ी

Ind vs SA तीसरे वनडे में कोहली के शतक, कुलदीप-चहल की फिरकी में फंसे दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी, बने यह मैच रिकॉर्ड

कुलदीप की गेंद पर स्टंप आउट

धौनी ने कुलदीप यादव की गेंद पर 32 रन पर खेल रहे मार्करम को स्टंप आउट कर अपना 400वां विकेट लिया। बता दें कि धौनी दुनिया के पहले वनडे खिलाड़ी नहीं हैं, जिन्होनें इस फॉर्मेट में 400 विकेट लिया है। धौनी इस मामले में चौथे नंबर पर हैं। जबकि श्रीलंका के कुमार सांगाकारा 482 विकेट के साथ इस सूची में पहले नंबर पर हैं तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट 472 बल्लेबाज़ों का शिकार कर दूसरे नंबर पर और तीसरे नंबर पर इस मामलें में दक्षिण अफ्रीका के मार्क बाउचर हैं।

केपटाउन वनडे में धौनी ने किया 400वां शिकार,अब उनसे आगे रह गए सिर्फ ये तीन खिलाड़ीइस मामलें में धौनी नंबर वन

भले ही धौनी स्टंप के पीछे से आउट करने के मामलें में दुनिया में चौथे नंबर पर हैं, लेकिन वे 100 से अधिक बल्लेबाजों को स्टंप आउट करने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर बन गए हैं। बता दें कि धौनी ने अब तक 106 बल्लेबाज़ों को स्टंप आउट किया है। इस मामले में श्रीलंका के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज़ कुमार संगकारा दूसर नंबर पर हैं। संगकारा ने 99 बल्लेबाज़ों को स्टंप आउट किया है।

केपटाउन वनडे में धौनी ने किया 400वां शिकार,अब उनसे आगे रह गए सिर्फ ये तीन खिलाड़ी

विराट के शतक पर अनुष्का ने एक बार फिर बरसाया प्यार, शेयर की ऐसी तस्वीर

तीनों फॉर्मेट में धौनी तीसरे नंबर पर

अगर क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी-20) की बात करें तो धौनी अभी तक 770 स्टंप्स और विकेट ले चुके हैं। इस मामले में बाउचर 998 विकेट के साथ पहले नंबर पर और गिलक्रिस्ट 905 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं। वहीं धौनी तीसरे नंबर पर हैं।  

केपटाउन वनडे में धौनी ने किया 400वां शिकार,अब उनसे आगे रह गए सिर्फ ये तीन खिलाड़ी

Cricket News inextlive from Cricket News Desk