नई दिल्ली (आईएएनएस)। पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस स्वतंत्रता दिवस नए केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में स्थित लेह में तिरंगा फहरा सकते हैं। भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल की उपाधि से नवाजे गए धोनी इस समय जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हैं। धोनी अपनी टेरिटोरियल आर्मी बटालियन के साथ अगस्त के शुरुआत में यहां आए थे। रक्षा सूत्रों की मानें तो धोनी अपनी रेजीमेंट के साथ 10 अगस्त को लेह के लिए निकल जाएंगे। धोनी भारतीय सेना के ब्रांड एंबेसडर हैं। पिछले कुछ दिनों से सेना के साथ रह रहे माही ने जवानों के साथ फुटबाॅल और वाॅलीबाॅल भी खेला था। बता दें धोनी कश्मीर घाटी में 15 अगस्त तक रहेंगे।

15 अगस्त तक घाटी में रहेंगे माही

38 साल के भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी ने क्रिकेट से दो महीने का ब्रेक लिया है। धोनी ने भारत के लिए आखिरी मैच वर्ल्डकप 2019 का सेमीफाइनल खेला था जिसमें भारत को न्यूजीलैंड के हाथों हार मिली थी। इस हार के बाद धोनी ने भारत बनाम वेस्टइंडीज सीरीज से नाम वापस ले लिया और भारतीय सेना के साथ जुड़ गए। अब खबर आ रही कि धोनी 15 अगस्त को लेह में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। हालांकि अफिशल ने अभी निश्चित जगह के बारे में कुछ जानकारी नहीं दी है।

Hashim Amla retires : हाशिम अमला के वो 10 रिकाॅर्ड, जिसे विराट कोहली भी नहीं तोड़ पाए

देश में काफी चर्चा में है जम्मू-कश्मीर

बता दें जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के हटने के बाद पूरे देश में काफी चर्चा है। बीती रात पीएम नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर को लेकर राष्ट्र के नाम संबोधन भी किया था। मोदी ने कहा था, 'जम्मू-कश्मीर और लद्दाख समेत देश के करोंड़ाे लोगों का सपना पूरा हुआ। आइए, हम सब एक साथ  मिलकर, नए भारत और नए जम्मू-कश्मीर समेत नए लद्दाख के निर्माण के लिए आगे बढ़ें। मैं जम्मू-कश्मीर के अपने भाइयों और बहनों से, लद्दाख के अपने भाइयों और बहनों से आह्वान करता हूं। आइए, हम सब मिलकर दुनिया को दिखा दें कि इस क्षेत्र के लोगों का सामर्थ्य कितना ज्यादा है, यहां के लोगों का हौसला, उनका जज्बा सबसे ज्यादा है।'

Cricket News inextlive from Cricket News Desk