रांची (ब्यूरो)। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी इन दिनों अपने घर रांची में हैं। माही ने क्रिकेट से एक लंबा ब्रेक लिया है और इस समय पूरा वक्त परिवार के साथ बिता रहे। रविवार को धोनी अपने परिवार संग राजभवन पहुंचे, जहां उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। बता दें राष्ट्रपति इन दिनों तीन दिवसीय दौरे पर रांची पहुंचे हैं।

राष्ट्रपति के साथ धोनी ने किया डिनर

रविवार को राष्ट्रपति ने धोनी के परिवार को डिनर पर इनवाइट किया था। ऐसे में माही अपनी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा संग राजभवन पहुंचे।धोनी ने रात में अपनी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ राजभवन में राष्ट्रपति से मुलाकात की। सभी ने राजभवन में ही सादा शाकाहारी भोजन किया। यह एक शिष्टाचार भेंट थी। धोनी के अलावा आईआईएम रांची के निदेशक एसके सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील वर्णवाल और स्वास्तिक समूह के विनय सरावगी भी राष्ट्रपति से मिले।

केंद्रीय मंत्री से भी मिले माही

राष्ट्रपति के अलावा एमएस धोनी ने केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा से भी कल शाम को एयरपोर्ट पर मुलाकात की थी।वहां खेल के साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव पर भी बातचीत हुई।

दो महीने से रेस्ट पर चल रहे माही

बताते चलें भारत के बेहतरीन कप्तानों में शुमार एमएस धोनी ने टीम इंडिया के लिए आखिरी इंटरनेशनल मैच वर्ल्डकप सेमीफाइनल में खेला था। उसके बाद से वह दो महीने से रेस्ट कर रहे। आगामी टी-20 वर्ल्डकप को लेकर धोनी की अनुपस्थिति में भारतीय टीम मैनेजमेंट नए खिलाड़ियों पर फोकस कर रहा है। यही वजह है कि पहले वेस्टइंडीज और फिर मौजूदा साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए रिषभ पंत भारत के विकेटकीपर की पहली पसंद है। पंत टीम में भले हों मगर उनके खराब शॉट-चयन टीम के हित को प्रभावित कर रहा है क्योंकि मुख्य कोच रवि शास्त्री ने हाल ही में बताया था। बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने भी टीम के युवाओं को "निडर और लापरवाह" दृष्टिकोण के बीच अंतर के बारे में याद दिलाया।

ranchi@inext.co.in

Cricket News inextlive from Cricket News Desk