चार इंडियन प्लेयर शामिल

टीम इंडिया के केप्टन महेंद्र सिंह धोनी भले ही टी-20 विश्व कप नहीं जीत पाई हो, लेकिन उन्हें आइसीसी 2014 विश्व टी20 टीम का केप्टन बनाया गया है, जिसमें टीम इंडिया के वाइस केप्टन विराट कोहली सहित चार इंडियन क्रिकेटर भी शामिल हैं. ओपनिंग बेट्समैन रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन भी टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं. इंडिया के अलावा टीम में दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के दो-दो खिलाडिय़ों को भी शामिल किया गया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड्स और चैंपियन श्रीलंका के एक-एक खिलाड़ी को टीम में जगह मिली है.

क्यों सर्वश्रेष्ठ खिलाडिय़ों को रखा बाहर

टीम का चयन टूर्नामेंट में खिलाडिय़ों के प्रदर्शन के आधार पर किया गया है. चयन पैनल के अध्यक्ष और आइसीसी मैच रेफरी डेविड बून ने बताया कि टूर्नामेंट में खेलने वाले खिलाडिय़ों में से 11 खिलाडिय़ों की टीम चुनना पैनल के लिए काफी मुश्किल काम था. बून ने कहा कि टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ टीम के चयन का आधार विश्व कप के दौरान परिस्थितियों में खिलाडिय़ों का प्रदर्शन था, इसलिए विश्व क्रिकेट के कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाडिय़ों को बाहर रखना पड़ा. महिला विश्व टी-20 टीम का कप्तान इंग्लैंड की चार्लोट एडवड्र्स को बनाया गया है. महिला टीम में भारत की ओर से एकमात्र सदस्य पूनम यादव हैं.

आइसीसी विश्व टी-20 टीम:

खिलाड़ी    देश    परफॉर्मेंस(विश्व कप में)

रोहित शर्मा    भारत    200 रन

स्टीफन माइबर्ग    नीदरलैंड्स    224 रन

विराट कोहली    भारत,    319 रन

जेपी डुमिनी    दक्षिण अफ्रीका    187 रन

ग्लेन मैक्सवेल    ऑस्ट्रेलिया    147 रन

एमएस धोनी (कप्तान),    भारत,    50 रन व छह शिकार

डेरेन सैमी    वेस्टइंडीज    101 रन

रविचंद्रन अश्विन,    भारत    11 विकेट

डेल स्टेन    दक्षिण अफ्रीका    नौ विकेट

सैमुअल बद्री    वेस्टइंडीज    11 विकेट

लसिथ मलिंगा    श्रीलंका    पांच विकेट    

कृष्मार सांतोकी    वेस्टइंडीज    आठ विकेट

Hini news from Sports news desk, inextlive

Cricket News inextlive from Cricket News Desk