कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी से "खूबसूरत उपहार" प्राप्त करने के बाद पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रउफ काफी खुश नजर आ रहे हैं। दरअसल माही ने पाक गेंदबाज को साइन की हुई एक टी-शर्ट तोहफे में दी है। रऊफ ने ट्विटर पर खुलासा किया कि उन्हें धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) नंबर "7" जर्सी उपहार में दी थी। उन्होंने धोनी और सीएसके के टीम मैनेजर को भी इस तोहफे के लिए धन्यवाद दिया। रऊफ ने शुक्रवार को दो लोगों के साथ ट्वीट किया, "दिग्गज और कैप्टन कूल एमएस धोनी ने मुझे इस खूबसूरत उपहार से अपनी शर्ट से सम्मानित किया है। "7" नंबर अभी भी अपनी दयालुता और सद्भावना के माध्यम से दिल जीत रहा है।'

धोनी के खिलाफ कभी नहीं खेले रउफ
बता दें रऊफ को धोनी के खिलाफ खेलने का कभी मौका नहीं मिला, वह पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में थे जब दोनों टीमें पिछले साल टी 20 विश्व कप सुपर 12 चरण में मिली थीं। जबकि अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज भारत के बैकरूम स्टाफ का हिस्सा थे। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए उस मैच में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया था।

बीबीएल का हैं हिस्सा
धोनी, जिन्होंने अगस्त 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी, अब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी 15वें सत्र के दौरान एक्शन में नजर आएंगे। धोनी, जो इस साल की मेगा नीलामी से पहले सीएसके की दूसरी पसंद थे, उन्हें 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया है। दूसरी ओर, रऊफ वर्तमान में बिग बैश लीग (बीबीएल) के मौजूदा सत्र के लिए ऑस्ट्रेलिया में हैं, जहां वह मेलबर्न स्टार्स टीम का हिस्सा हैं। 28 वर्षीय ने अब तक दो मैच खेले हैं, जिसमें तीन विकेट हासिल किए हैं। स्टार्स अब तक 8 मैचों में तीन जीत और 10 अंकों के साथ बीबीएल अंक तालिका में सबसे नीचे है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk