बेंगलुरू (आईएएनएस)। विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने इंस्टाग्राम पर लाइव चैट के दौरान दक्षिण अफ्रीका और भारत की कंबाइउ वनडे टीम चुनी। दोनों ने सहमति से इस टीम की कमान एमएस धोनी के हाथों में सौंपी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की इस स्टार जोड़ी ने कई विषयों पर बात की और चैट के अंत में एक एकदिवसीय टीम बनाने का फैसला किया जिसमें दक्षिण अफ्रीकी और भारतीय खिलाड़ी शामिल थे। इसमें सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, विराट कोहली, एब डीविलियर्स, जैक्स कैलिस, एम.एस. धोनी (कप्तान), युवराज सिंह, युजवेंद्र चहल, डेल स्टेन, जसप्रीत बुमराह और कगिसो रबाडा जैसे खिलाडिय़ों को चुना गया।

ये है भारत-अफ्रीका की कंबाइंड टीम

डिविलियर्स ने भारत के विश्व कप विजेता कप्तान धोनी के बारे में बात करते हुए कहा, 'मैं हमेशा से धोनी का सम्मान करता रहा। वह हमेशा शांत रहते हैं और खेल को अच्छी तरह से जानते हैं।' भारत-साउथ अफ्रीका वनडे टीम में इन 11 खिलाडिय़ों को शामिल किया गया है, जिसमें सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, विराट कोहली, एब डीविलियर्स, जैक्स कैलिस, एमएस धोनी (कप्तान), युवराज सिंह, युजवेंद्र चहल, डेल स्टेन, जसप्रीत बुमराह और कैगिसो रबाडा।

कोहली बोले, हमेशा रहूंगा आरसीबी के साथ

आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने शुक्रवार को कहा कि, प्रशंसकों का प्यार और वफादारी उन्हें कभी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को छोडऩे नहीं देगी। इसलिए वो जब तक आईपीएल खेलेंगे, आरसीबी के साथ ही रहेंगे। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और आरसीबी टीम के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स के साथ इंस्टाग्राम पर एक लाइव चैट के दौरान, कोहली ने कहा कि टूर्नामेंट जीतना लक्ष्य है लेकिन वह परिणामों के बावजूद टीम को नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा, "यह एक ऐसी शानदार यात्रा रही है। यह हमेशा से हमारा सपना रहा है कि हम एक साथ आईपीएल जीतें। ऐसा कभी नहीं हो सकता कि मैं कभी टीम छोडऩे के बारे में सोचूं।'

फंड जुटाने के लिए बैट करेंगे नीलाम

कोरोना के खिलाफ जंग में विराट कोहली को एबी डिविलियर्स का साथ मिला है। यह दोनों क्रिकेटर्स चार साल पुराने बैट, ग्लव्स और शर्ट को नीलाम करने जा रहे हैं। ये बैट दोनों के लिए काफी खास है, इससे उनकी काफी यादें जुड़ी हैं। मगर कोरोना संकट को देखते हुए ज्यादा फंड आ सके, इसके लिए दोनों दिग्गज इसे नीलामी में उतारेंगे। ये बल्ला और ग्लव्स 2016 में खेले गए एक आईपीएल मैच से जुड़ा है, जिसमें दोनों बल्लेबाजों ने शतक लगाया था।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk