नई दिल्ली (पीटीआई)। भारत के पूर्व खिलाड़ी आर पी सिंह ने 2008 में एक चयन विवाद को याद करते हुए कहा, "एमएस धोनी हमेशा निष्पक्ष कप्तान रहे हैं।' उस वक्त मीडिया रिपोर्ट ने दावा किया था कि धोनी इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू एकदिवसीय श्रृंखला के लिए पठान के बजाय आर पी सिंह को चाहते थे। रिपोर्ट के दावों को स्वीकार किए बिना, तत्कालीन भारतीय कप्तान ने चयन बैठक के लीक को "घृणित और अपमानजनक" बताया था। उस घटना को अब 12 साल हो गए। भारत के लिए 14 टेस्ट, 58 एकदिवसीय और 10 टी 20 खेल चुके आरपी ने माही की कप्तानी को लेकर कुछ बड़े खुलासे किए हैं।

टीम से बाहर होने पर आरपी होते थे दुखी

'स्पोर्ट्स तक' से बातचीत में आरपी ने बताया, 'इंग्लैंड की जिस श्रृंखला के बारे में हम बात कर रहे हैं, मुझे इंदौर में एक विकेट नहीं मिला। जाहिर तौर पर लोगों को लगता है कि उन्हें 2 या 3 और मौके मिलेंगे। लेकिन इसका मतलब यह नहीं था। कुछ को 5 मौके मिलते हैं, कुछ को 10 मौके मिलते हैं मगर वो भाग्यशाली होते हैं।' 34 वर्षीय आरपी कहते हैं, "लेकिन कई बार मेरे साथ ऐसा हुआ है, जब भी मेरा प्रदर्शन डूबा, मुझे सीधे घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए भेजा गया। कभी-कभी, लोग टीम के साथ रहना पसंद करते हैं, भले ही उनका प्रदर्शन खराब हो ताकि उन्हें अच्छा अभ्यास मिल सके। घरेलू क्रिकेट में आपको इंटरनेशनल क्रिकेट वाला एक्सपीरियंस नहीं मिलता।

धोनी नहीं निभाते थे दोस्ती

आरपी सिंह ने बताया, धोनी एक निष्पक्ष कप्तान थे और उनकी दोस्ती ने टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज के फैसलों को कभी प्रभावित नहीं किया। पूर्व गेंदबाज ने कहा, 'हम (धोनी और मैं) इस बारे में चर्चा कर रहे थे कि मैं कहां सुधार कर सकता हूं, मैं बेहतर होने के लिए क्या कर सकता हूं। मैं एमएस धोनी को जानता हूं। दोस्ती एक अलग चीज है, लेकिन देश का नेतृत्व करना पूरी तरह से अलग है। उस समय, मुझे लगता है कि वह जिन लोगों ने सोचा था कि वे बेहतर थे। मुझे लगता है कि माही उन लोगों को टीम में रखते थे, जो उनकी योजनाओं का बेहतर तरीके से पालन करते थे।

इसलिए धोनी बड़े कप्तान बने

माही की तारीफ करते हुए आरपी कहते हैं, "यही कारण है कि आज एमएस धोनी एमएस धोनी हैं। क्रिकेट और निर्णय लेने पर उनकी निष्पक्ष राय। मैं उतना नहीं खेल पाया जितना मुझे होना चाहिए क्योंकि शायद मेरी पेस कम होती गई और स्विंग भी गायब हुई। अगर मैं उसमें सुधार कर लेता तो आज मैंने ज्यादा क्रिकेट खेला होता। लेकिन मैंने जो कुछ भी हासिल किया है उससे खुश हूं। "

Cricket News inextlive from Cricket News Desk