मुंबई (आईएएनएस)। एक साल से ज्यादा वक्त तक क्रिकेट मैदान से दूर एमएस धोनी की वापसी का इंतजार सभी को है। माही आईपीएल में वापसी को पूरी तरह से तैयार थे। मगर कोरोना के चलते टूर्नामेंट टल गया। अब दुबई में आईपीएल के 13वें सीजन की शुरुआत 19 सितंबर से हो रही। इसी के साथ माही के फैंस का इंतजार भी खत्म हो जाएगा। इस आईपीएल धोनी कैसा खेलेंगे। इसकी भविष्यवाणी अभी से हो गई। पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर को लगता है कि, माही आईपीएल 2020 में बेहतरीन फाॅर्म में होंगे।

कोहली की शादी पर धोनी ने कही थी ये बात
मांजरेकर ने यह भी कहा कि वर्तमान कप्तान विराट कोहली की शादी के मौके पर उन्होंने भारत के पूर्व कप्तान के साथ एक बातचीत की थी। तब धोनी ने मांजरेकर से कहा था कि, जब तक वह भारतीय टीम में सबसे तेज आदमी को पछाड़ रहे हैं, वह खेलना जारी रखेंगे। धोनी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का नेतृत्व करेंगे, जो दुबई में खेले जाने वाले कैश-रिच लीग के 13 वें संस्करण में खेलेंगे। COVID-19 संकट के कारण आईपीएल को मार्च में स्थगित कर दिया गया था।

आईपीएल में लय में दिखेंगे धोनी
39 वर्षीय एमएस धोनी, 2019 विश्व कप सेमीफाइनल के बाद से एक्शन में नहीं हैं, जिसमें भारत न्यूजीलैंड से हार गया था। स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड पर चर्चा करते हुए, मांजरेकर ने कहा: "मुझे लगता है कि धोनी इस बार काफी अच्छी फाॅर्म में दिखने वाले हैं। आईपीएल में एक बल्लेबाज के रूप में वह इतने सफल और कंसिस्टेंस बने हुए हैं कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्हें काफी अनुभव है। वह जानते हैं कि कुछ चुनिंदा चार-पांच गेंदबाजों को कैसे संभालना है।"

Cricket News inextlive from Cricket News Desk