यहां नहीं है पूरी सुविधा

पिछले एक सप्ताह से पीएमसीएच में उसका इलाज चल रहा है। गुरुवार को जब उसे उल्टियां हुईं तो परिजनों के साथ साथ डॉक्टर्स भी आशंकित हो गये। मुकेश के मामा धीरज ने बताया कि डॉक्टर्स ने उसे बताया कि इंफेक्शन हो सकता है। लेकिन इसे जांच करने के लिए जो सुविधा चाहिए वह यहां नहीं है। ऐसे में एम्स में बेहतर इलाज हो सकता है। डॉक्टर्स की राय के बाद दिल्ली जाने का फैसला किया गया। देर शाम राजधानी एक्सप्रेस से मुकेश को दिल्ली रवाना किया गया। उसके साथ एक पुलिस का जवान और एक डॉक्टर को भी भेजा गया है।

बुधवार को ही हुआ शक

मुकेश को देखकर तो सुधार नजर आ रहा था लेकिन अंदर से वह ठीक नहीं था। बुधवार को उसे डाक्टर्स ने टहलने के लिए बोला था लेकिन दस कदम चलने के बाद ही वह रुक गया। उसके पेट में दर्द अधिक होने लगा। घर वाले इसके बाद से ही डर गये थे। गौरतलब है कि शेखपुरा पुलिस की कस्टडी में पिटाई के बाद शराब कारोबारी मुकेश का आपरेशन पीएमसीएच में किया गया था। इस मामले में एसपी और मंटू सिंह नाम के शराब कारोबारी पर एफआईआर भी बरबीघा थाने में दर्ज किया गया है।