मुंबई (आईएएनएस)। फोर्ब्स की 'द रियल-टाइम बिलेनियर्स लिस्ट' के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी दुनिया के नौवें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। बता दें कि इस साल की शुरुआत में जारी फोर्ब्स 2019 की रिच लिस्ट में आरआईएल के चेयरमैन को विश्व स्तर पर 13वां स्थान मिला था। उनकी वृद्धि का श्रेय आरआईएल को दिया जा सकता है, जो गुरुवार को 10 लाख करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण के आकड़े को छूने वाली भारत की पहली कंपनी बन गई। फोर्ब्स की 'द रियल-टाइम बिलेनियर्स लिस्ट' के अनुसार, आरआईएल के चेयरमैन का 'रियल टाइम नेट वर्थ' गुरुवार को 60.8 बिलियन डॉलर था।

अमेरिका और चीन के बाद सबसे ज्‍यादा अरबपति भारत में, देश में अंबानी नंबर वन तो सावित्री जिंदल सबसे अमीर महिला

जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति

इस लिस्ट में पहले नंबर पर अमेजॉन के संस्थापक व सीईओ जेफ बेजोस रहे। गुरुवार को जेफ बेजोस का 'रियल टाइम नेट वर्थ' 113 बिलियन डॉलर था। बता दें कि गुरुवार को रिलायंस का शेयर वैल्यू 52वें सप्ताह में सबसे ऊपर रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर 0.64 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,581.25 रुपये पर बंद हुआ। रिलायंस टीसीएस के बाद दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है। एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एचडीएफसी की भी बड़ी कंपनियों में गिनती होती है। 2020 फाइनेंसियल ईयर के अंत तक रिलायंस ने सभी कर्जों से मुक्त होने का एलान किया था। इसी बीच रिलायंस ने सऊदी अरामको को रिफाइनिंग और पेट्रोकेमिकल कारोबार में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की भी घोषणा की है।

Business News inextlive from Business News Desk