कोलकाता (एएनआई)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री मुकुल रॉय एक बार फिर से पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस में वापसी कर चुके हैं। उनके इस कदम के बाद से कहा जा रहा है कि इससे भाजपा पर असर पड़ेगा। हालांकि इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी के नेता तथागत रॉय ने पूर्व केंद्रीय मंत्री मुकुल रॉय की आलोचना की और कहा कि उनके इस कदम से भाजपा पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि रॉय ने कहा तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) से भाजपा में आए थे और आज इसमें लौट आए हैं। केवल वे ही इसके पीछे का कारण बता सकते हैं। वह आज कुछ कहना चाहते थे लेकिन ममता बनर्जी ने जल्दी से प्रेस कॉन्फ्रेंस समाप्त कर दी।

अन्य लोग भाजपा छोड़ सकते लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ेगा

तथागत रॉय ने कहा यह भी कहा कि बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जो लोकसभा में 303 सांसदों के साथ केंद्र में सत्ता में है। मुकुल रॉय के पार्टी छोड़ने से बीजेपी पर कोई असर नहीं पड़ेगा। रॉय को बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी दी थी, वह उससे भाग गए हैं। त्रिपुरा के पूर्व राज्यपाल ने कहा कि मुट्ठी भर अन्य लोग भाजपा छोड़ सकते हैं लेकिन इसका पार्टी के आधार पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। तथागत रॉय ने कहा अगर राजीव बनर्जी जाना चाहते हैं, तो उन्हें जाने दें। वह चुनाव भी हार गए। मुकुल रॉय राज्य के नेता हैं और भाजपा ने उन्हें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का पद दिया है।

जो लोग बार-बार दल बदलते हैं वे सत्ता के लालची होते हैं

भाजपा नेता ने कहा कि टीएमसी एक व्यक्ति की पार्टी है। अभिषेक बनर्जी का भी पार्टी में कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा, 'ममता जो कुछ भी कहेंगी, वही होगा। और मुकुल के जाने या प्रवेश से टीएमसी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। उन्होंने यह भी कहा कि मुकुल रॉय को वह पद और प्रतिष्ठा नहीं मिलेगी जो उन्हें पहले मिली थी, और आरोप लगाया कि जो लोग बार-बार दल बदलते हैं वे सत्ता के लालची हैं ।

National News inextlive from India News Desk