प्रधानमंत्री के सारे गुण मौजूद रहें

कल सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, कि अटल जी एक बेहद नेक दिल और अच्छे प्रधानमंत्री रहे हैं. इस बात में कोई संदेह नहीं है कि उन्होंने जनता के हित में काम नहीं किया है. उनमें एक प्रधानमंत्री के सारे गुण मौजूद थे, लेकिन उनकी ही पार्टी के कुछ लोगों ने उन्हें काम नहीं करने दिया. बीजेपी के कुछ लोग ऐसे थे जो हमेशा उनके काम को दूसरे नजरिये से देखते थे. उन्होंने कहा कि गुजरात वाले मामले में अटल जी ने एक सख्त फैसला लिया. उनके इस कदम पर सवाल उठाने का कोई औचित्य ही नहीं बनता है.गुजरात में हुए एक बड़े कत्लेआम में अटली जी कहा कि वहां राजधर्म का पालन नहीं किया गया. जिसका उदाहरण है कि देखिए, कितने लोग उनके साथ खड़े हुए थे. अटल जी ने भी गुजरात कांड की निंदा की थी.

हम आपकी बात मान लेंगे

वहीं मुलायम सिंह ने महिला आरक्षण के प्रति अपना रुख स्पष्ट किया. उन्होंने कहा कि हम महिलाओं के आरक्षण के खिलाफ कतई नहीं है. हमारा कहना है कि यह पार्टी के स्तर पर होना चाहिए. अगर यह तय हो जाए कि कुल टिकटों में महिलाओं को 15 से 20 प्रतिशत हिस्सेदारी होनी है, नहीं तो उस दल का पंजीकरण निरस्त हो जाएगा, तो दो प्रतिशत ज्यादा ही देने की कोशिश करेंगे. इस मामले अटल जी ने मुझे बुलाकर बस इतना कहा था कि हम आपकी बात मान लेंगे, लेकिन महिलाओं को टिकटों में 25 प्रतिशत आरक्षण की मांग बहुत ज्यादा है. इस दौरान हमने कहा कि ठीक है आप इसे 15 प्रतिशत कर दीजिए. बाकी तो किसी भी सीट पर महिलाएं चुनाव लड़ सकती हैं. अटल जी को यह बात समझ में आई और वह इसे लागू करने के विचार में थे, लेकिन वह पार्टी के दबाव के आगे मजबूर हो गए.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk