लखनऊ (पीटीआई)। समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव इन दिनों बीमार है। एक दिन पहले शुक्रवार को उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मेदांता अस्पताल के निदेशक राकेश कपूर ने पीटीआई को बताया कि 80 वर्षीय सपा नेता मुलायम सिंह को यूरिनरी ट्रैक्ट में इंफेक्शन के बाद शुक्रवार को यहां भर्ती कराया गया था। इस दाैरान मुलायम सिंह यादव का कोरोना वायरस टेस्ट भी किया गया। हालांकि उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। अस्पताल निदेशक ने कहा कि नेता का अल्ट्रासाउंड, ब्लड टेस्ट और यूरिन टेस्ट भी कराया गया।

अखिलेश यादव पत्नी डिंपल यादव संग पहुंचे अस्पताल

राकेश कपूर ने कहा डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है और इस समय उनकी हालत स्थिर है।सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी प्रमुख व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अखिलेश यादव पत्नी डिंपल यादव के साथ शुक्रवार रात पिता को देखने अस्पताल पहुंचे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुलायम सिंह यादव की पिछले कई महीनों से तबीयत खराब चल रही है। वह पेट की समस्या से ग्रस्त हैं।

बीती मई में भी दो बार अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था

इसके पहले बीती मई में भी समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव को दो बार अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। इस दाैरान उन्हें पुरानी कब्ज से पीड़ित बताया गया था और उन्हें कोलोनोस्कोपी से गुजरना पड़ा था। समाजवादी पार्टी संस्थापक और पूर्व रक्षा मंत्री के अस्पताल में भर्ती होने के बाद से उनके समर्थक व परिजन काफी परेशान है। वे लगातार पार्टी संस्थापक के जल्द से जल्द स्वस्थ्य हाेने की कामना कर रहे हैं।

National News inextlive from India News Desk