सैफई (आईएएनएस)। Mulayam Singh Yadav Funeral : उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम व समाजवादी पार्टी (सपा) के सरंक्षक मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार आज मंगलवार दोपहर को उनके पैतृक गांव सैफई में किया जाएगा। दिवंगत नेता के अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में वीवीआईपी के शामिल होने की उम्मीद है। ऐसे में सैफई में विशेष तैयारियां चल रही है। कई हेलीपैड, वाटर प्रूफ पंडाल और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। इस संबंध में जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि फिलहाल हम नामों का खुलासा नहीं कर सकते हैं, लेकिन संभावित सूची में केंद्र और राज्य के कई शीर्ष नेता शामिल हैं। श्मशान घाट, कारों और हेलीपैड के लिए जगह की तैयारी के लिए कार्यकर्ता पूरी रात से लगे हैं।

कन्नौज लाया जा रहा चंदन और फूल
वहीं सपा महासचिव राम गोपाल यादव ने कहा, मंगलवार पहले अंतिम 'दर्शन' के लिए पार्थिव शरीर को 'पंडाल' लाया जाएगा। इसके बाद इसे दोपहर करीब तीन बजे श्मशान घाट ले जाया जाएगा। अंतिम संस्कार पारिवारिक श्मशान स्थल पर आयोजित किया जाएगा जिसे 'समाधि स्थल' भी कहा जाता है, जो सैफई महोत्सव स्थल के पास है। यहीं पर मुलायम सिंह के भाई रतन सिंह यादव का भी अंतिम संस्कार किया गया था। उनके अंतिम संस्कार के लिए चंदन की चिता तैयार की जा रही है। इसके अलावा कन्नौज से पार्टी कार्यकर्ता और इत्र व्यापारी चंदन और फूल लेकर सैफई पहुंच रहे हैं। बता दें कि मुलायम सिंह यादव का कल सोमवार को गुरुग्राम अस्पताल में निधन हो गया था।

National News inextlive from India News Desk