JAMSHEDPUR: टाटा मोटर्स में 670 कर्मियों को ग्रुप प्रमोशन देने के बाद अब चालू माह में ही 'मल्टी स्किल्ड' देने की तैयारी है. इसे लेकर प्रबंधन की ओर से शीघ्र ही विभागीय प्रमुख के पास आवेदन पत्र जमा करने की अधिसूचना जारी की जाएगी. इसमें शामिल होने वालों को कम से कम दो साल परमानेंट होना अनिवार्य है तो किसी मामले में उस कर्मचारी को कोशन नोट नहीं मिला होना चाहिए. ग्रुप प्रमोशन वाले कर्मियों को सिंगल इंक्रीमेंट मिलता है तो मल्टी स्किल्ड वाले को डबल इंक्रीमेंट मिलेगा. इससे पूर्व कम से कम तीन साल पहले उन्हें मल्टी स्किल्ड का लाभ मिला हो. ऐसे ही कर्मचारी इसमें आवेदन जमा कर सकते हैं.

यह है सेलेक्शन प्रॉसेस

मल्टी स्किल्ड में वन से लेकर ई एट तक के सभी कर्मचारी शामिल हो सकते हैं. मल्टी स्किल्ड का लाभ लेने वाले कर्मियों को अपने-अपने डिवीजन प्रमुख के पास आवेदन जमा करना होगा. फिर सभी विभागों के आवेदन के आधार पर एक जांच परीक्षा होगी. उसमें टीबीइएम (टाटा बिजनेस एक्सीलेंस मॉडल) व टीपीएम (टोटल प्रोडक्टिविटी मेंटेनेंस) से संबंधित सवालों को पूछने के अलावा रिजेक्शन कम करने से उपाय से लेकर डिवीजन संबंधित प्रश्न भी पूछे जाएंगे. सही जवाब देने वाले कर्मियों को तब तीन माह का प्रशिक्षण मिलेगा. ये अपनी आठ घंटे की ड्यूटी के बाद दो-दो घंटे ट्रेनिंग डिवीजन में प्रशिक्षण लेते हैं. फिर अंतिम प्रक्रिया के तहत उनकी परीक्षा ली जाएगी. और उसमें उत्तीर्ण होने वाले कर्मचारी ही मल्टी स्किल्ड पाने के हकदार होंगे.