-सीएम ने रखी मसूरी के केंक्रेग में मल्टीलेवल पार्किंग निर्माण कार्य की अधारशिला

-सीएम रावत ने बताया कि मसूरी में जल्द ही ऑडिटोरियम का कार्य भी शुरू किया जाएगा

DEHRADUN : संडे को मसूरी के केंक्रेग में मोस्ट अवेटेड मल्टीलेवल कार पार्किंग निर्माण की आधार शिला रखी गई। क्फ्वें वित्त आयोग के अंतर्गत बनने वाले इस पार्किंग की लागत करीब फ्क् करोड़ 9भ् लाख निर्धारित की गई है। सीएम हरीश रावत ने बताया कि मसूरी में जल्द ही ऑडिटोरियम के कार्य को भी शुरू किया जाएगा। इसके अलावा इस बार ख्0क्ख् से बेहतर सुविधाएं चारधाम यात्रा मार्ग पर विकसित की गई हैं।

हॉस्पिटैलिटी में हैं संभावनाएं

एमपीजी कॉलेज में बतौर चीफ गेस्ट सीएम हरीश रावत ने कहा कि सरकार की कोशिश है कि स्टूडेंट्स को टेक्नोलॉजी व दस्तकारी की ट्रेनिंग दी जा सके। हॉस्पिटैलिटी की भी अपार संभावनाएं हैं। जिसके लिए स्पेशल स्पोकन इंग्लिश का भी ज्ञान होना जरूरी है। सीएम ने कहा कि एपीजी महाविद्यालय पालिका के अंतर्गत है। विस्तारीकरण के लिए प्रपोजल बनाकर भेजा जाए। जिसके लिए तय हो कि कौन-कौन से विषय आवश्यक हैं। उन पर अगले सत्र ख्0क्म्-क्7 से पढ़ाई शुरू कर दी जाए। सरकार ने रेगुलर कोर्सेज के साथ वोकेशनल ट्रेनिंग के लिए उत्कर्ष योजना भी शुरू की है। सभी प्राइमरी स्कूलों में नियुक्ति कर दी है। सितंबर-अक्टूबर तक हाई स्कूल व इंटरमीडिएट कॉलेज में भी टीचर्स की नियुक्ति कर दी जाएगी। इस मौके पर पालिका अध्यक्ष मनमोहन मल्ल, गोदावरी थापली, प्राचार्य डा। सुधीर गैरोला, छात्रसंघ अध्यक्ष रीतेश सिंह रावत आदि मौजूद थे।