-बुकिंग के कारण दुगुने रेट पर पहुंचा टिकट

-एयर इंडिया की दिल्ली फ्लाइट की है ज्यादा मांग

prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: इलाहाबाद एयरपोर्ट से इस समय देश के पांच शहरों दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और कोलकाता-रायपुर के लिए फ्लाइट अवेलेबल है। लेकिन इस समय मुंबई और बेंगलुरु की फ्लाइट सबसे ज्यादा डिमांडेड है। इनके टिकट का रेट अगले एक सप्ताह के लिए बेस फेयर के दोगुने और तिगुने रेट पर पहुंच गया है। मुंबई और बेंगलुरु पहुंचने के लिए लोग ट्रेन में 24 घंटे से अधिक का सफर करने के बजाय अधिक खर्च कर हवाई सफर करना ज्यादा बेहतर समझ रहे हैं।

फ्लाइट बनी पहली पसंद
मुंबई और बेंगलुरु के बाद दिल्ली फ्लाइट भी काफी डिमांडेड है। जबकि इलाहाबाद जंक्शन से दिल्ली के लिए कई सुपरफास्ट और सेमी हाईस्पीड ट्रेनें अवेलेबल हैं। लेकिन फ्लाइट अब लोगों की पहली पसंद बनती जा रही है। दिल्ली के लिए इंडिगो और एयर इंडिया की फ्लाइट अवेलेबल है। इनके बेस फेयर में केवल 200 से 300 रुपए का अंतर है। इसके बाद भी लोग इंडिगो से ज्यादा एयर इंडिया की फ्लाइट का टिकट बुक कर रहे हैं। इस वजह से एयर इंडिया की दिल्ली फ्लाइट के टिकट का रेट बेस फेयर का दुगुना व ढाई गुना तक पहुंच गया है।

इलाहाबाद टु मुंबई फ्लाइट टिकट रेट

16 जुलाई तक 5,829 रुपया

मुंबई टु इलाहाबाद फ्लाइट टिकट का रेट

13 से 16 जुलाई तक 5,825 रुपया

17 से 23 जुलाई तक 4,826 रुपया

इलाहाबाद टु दिल्ली फ्लाइट टिकट का रेट

डेट इंडिगो एयर इंडिया

13 जुलाई 3,199 4,993 रुपया

14 जुलाई 3,199 5,833 रुपया

15 जुलाई 3,199 4,783 रुपया

इलाहाबाद टु बेंगलुरु फ्लाइट टिकट रेट

13 जुलाई 7,167 रुपया

14 जुलाई 6,747 रुपया

15 जुलाई 7,167 रुपया

16 जुलाई 2,799 रुपया

इलाहाबाद टु रायपुर फ्लाइट टिकट रेट

13 जुलाई 2,741 रुपया

14 जुलाई 2,531 रुपया

15 जुलाई 2,531 रुपया

इलाहाबाद टु कोलकाता फ्लाइट टिकट रेट

13 जुलाई 3,296 रुपया

14 जुलाई 3,086 रुपया

15 जुलाई 3,086 रुपया

वर्जन
लंबी दूरी की यात्रा करने के लिए अब लोग हवाई सफर को ज्यादा बेहतर मान रहे हैं। तभी तो अधिक रुपए खर्च करने के बाद भी फ्लाइट से सफर कर रहे हैं। इलाहाबाद एयरपोर्ट इस समय पांच शहरों से जुड़ा हुआ है, जल्द ही अन्य शहरों के लिए भी हवाई सेवा शुरू होगी।
-सुनील कुमार यादव, डायरेक्टर, इलाहाबाद एयरपोर्ट