देश में सबसे महंगी मुंबई

ग्लोबल एचआर फर्म मर्सर के कॉस्ट ऑफ लिविंग सर्वे में मुंबई भारत का सबसे महंगा शहर और दुनिया का 74वां सबसे महंगा शहर बनकर उभरा है। अभी तक मुंबई की महंगाई की सिर्फ चर्चा होती थी लेकिन अब एक इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन के सर्वे में यह बात सामने भी आ गई है। मजे की बात तो यह है कि मुंबई फ्रैंकफर्ट और वैंकुवर से भी ज्यादा महंगा शहर बनकर उभरा है। मुंबई में महंगाई की बढ़त के पीछे ईधन के दामों में ताबड़तोड़ वृद्धि, ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट में बढ़त, फूड आइटम्स की कीमतों में वृद्धि और हाउसिंग सर्विसेज में आई बढ़ोतरी जिम्मेदार है। भारत के अन्य बड़े और महंगे शहरों की बात करें तो इस लिस्ट में दिल्ली 132वें, चेन्नई 157वें, बेंगलुरु 183वें और कोलकाता 193वें नंबर पर आई है। इस सर्वे में 207 शहरों को शामिल किया गया था।

टॉप टेन में हैं कौन से देश

टॉप टेन महंगे देशों की बात करें तो नंबर एक पर लुआंडा, 2 पर हॉंगकॉंग, 3 पर ज्युरिक, 4 पर सिंगापुर, 5 पर जेनेवा आदि हैं। इस सर्वे में एक बात और सामने आई है कि साउथ अफ्रीका, यूएई, यूके और यूएस में भारतीय पेशेवरों की सबसे अधिक संख्या देखी जाएगी।

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk