मुंबई (एएनआई)। सोमवार को मुंबई की एक विशेष (नारकोटिक्स) अदालत ने कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया को ड्रग्स मामले में जमानत दे दी। अधिवक्ता अयाज खान ने कहा, "दोनों (भारती और हर्ष) को अदालत ने 15,000 रुपये की जमानत राशि प्रस्तुत करने पर जमानत दी है। एनसीबी द्वारा अभी तक कोई जवाब नहीं दायर किया गया था। रविवार को ही उन्हें नोटिस जारी किया गया था।' बता दें गांजा रखने के आरोप में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों को रविवार को मुंबई की एक अदालत ने 4 दिसंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।

शनिवार को घर पर मारा था छापा
एनसीबी ने शनिवार को कॉमेडियन भारती सिंह के प्रोडक्शन ऑफिस और घर पर छापा मारा था और दोनों जगहों से 86.5 ग्राम गांजा (भांग) बरामद किया था। एनसीबी ने पहले खार डांडा क्षेत्र में एक जगह पर छापा मारा था और एलएसडी (वाणिज्यिक मात्रा), गांजा (40 ग्राम), और नाइट्रजेपम (साइकोट्रोपिक दवाएं) सहित 15 ड्रग्स सहित 21 साल की उम्र के एक तस्कर को पकड़ा था। जिससे पूछताछ के बाद NCB ने सिंह के उत्पादन कार्यालय और घर पर छापा मारा।

गांजा के सेवन की कबूली बात
कॉमेडियन को एनडीपीएस अधिनियम 1986 के प्रावधानों के अनुसार गिरफ्तार किया गया है। एनसीबी ने एक बयान में कहा कि भारती और उसके पति दोनों ने गांजा का सेवन स्वीकार किया है। बता दें कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के सिलसिले में ड्रग मामले में जांच शुरू हुई थी। इसमें एनसीबी अब तक कई बॉलीवुड हस्तियों द्वारा से पूछताछ कर चुकी है। इसके अलावा अभी कई हस्तियां उसकी रडार पर हैं।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk