मुंबई। जब मंगेतर के साथ शादी टूटने के सभी मौखिक प्रयास विफल रहे तो एक महिला ने खून भरा रास्ता चुन लिया। दरअसल, मिड-डे के मुताबिक, मुंबई में भिवंडी की रहने वाली 20 वर्षीय समरीन अंसारी ने अपने 25 वर्षीय मंगेतर अकरम अंसारी को चाकलेट में चूहे मारने वाला जहर मिलाकर खिला दी, जिससे उसकी जान चली गई। भिवंडी-भोइवाड़ा पुलिस ने सोमवार को समरीन को गिरफ्तार कर लिया। महिला ने पुलिस को बताया कि उसने अकरम की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि वह उससे शादी नहीं कर चाहती थी।

परिवार को लगा शर्मीली है समरीन
भिवंडी भोइवाड़ा पुलिस ने बताया कि समरीन का घर भिवंडी के अंजुर्फाता के पास है। उसके माता-पिता ने बेटी की शादी अकरम के साथ फिक्स की थी, जो पॉवर लूम कंपनी में क्लर्क का काम करता था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'दोनों परिवार एक-दूसरे को लंबे समय से जानते थे, इसलिए उन्होंने इस दिसंबर में समरीन और अकरम की शादी कराने का फैसला किया था। मई में दोनों की सगाई हुई थी लेकिन समरीन को अकरम बिल्कुल पसंद नहीं था। अकरम के माता-पिता ने बताया कि समरीन कभी भी अकरम या उसके परिवार से बात नहीं करती थी। उन्होंने सोचा कि वह शर्मीली है। हालांकि, जुलाई से, अकरम ने भी घर में बातचीत करना बंद कर दिया। उसके माता-पिता को नहीं पता था कि उसके साथ आखिर क्या हुआ है।'
महिला ने चाकलेट खिलाकर अपने मंगेतर की ले ली जान
अस्पताल में हुई मौत

8 अगस्त को, समरीन ने अकरम को अपने घर के पास मिलने के लिए बुलाया था। वहां उन्होंने थोड़ी देर बात की, जिसके बाद समरीन ने अकरम को चॉकलेट की पेशकश की। अकरम ने चाकलेट के लगभग तीन से चार बाईट खाए, जिसके बाद दोनों घर चल गए। जैसे ही अकरम अपने घर पहुंचा, उसने उल्टी करनी शुरू कर दी। इसके बाद आनन-फानन में उसे काशीनाथ अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज फूड-पोइजनिंग के लिए चल रहा था लेकिन 16 अगस्त को अस्पताल में अकरम ने अपना दम तोड़ दिया।

तीन बार आत्महत्या करने के लिए कहा
एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा, 'अकरम की पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट साफ बताती है कि उसकी मृत्यु जहर के कारण हुई है। हमने उसके परिवार की जांच शुरू की, जिसके बाद हमे पता चला कि आखिरी व्यक्ति जो अकरम से मिला, वह उसकी मंगेतर थी। फिर, हमने अकरम के मैसेजेज चेक किये, जिसमें समरीन ने तीन बार उसे आत्महत्या करने बात कही थी क्योंकि उसे अकरम का चेहरा पसंद नहीं था। महिला ने अकरम को शादी से पहले जहर पीने के लिए भी कहा था ताकि उसे शादी नहीं करनी पड़े।'  

अपराध को किया कबूल
जब पुलिस ने समरीन पर दबाव डाला कि वह इस सब के बारे में खुलकर बताये तो उसने अपने अपराध को कबूल कर लिया और पुलिस को पूरी कहानी बताई। पुलिस सब इंस्पेक्टर संजय पुजारी ने कहा, 'हमने हत्या के सेक्शन के तहत लड़की को गिरफ्तार कर लिया है और उसे अदालत में पेश करेंगे।'

बालिका गृह कांड : 22 अखबार चलाता था ब्रजेश ठाकुर

बालिका गृह कांड : कार्रवाई से कांपे ब्रजेश और मंजू वर्मा

Crime News inextlive from Crime News Desk