मुंबई (एएनआई)। ड्रग्स केस के सिलसिले में आर्थर जेल में बंद आर्यन खान को आज भी जमानत नहीं मिली। मुंबई में एक विशेष नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट (एनडीपीएस) अदालत ने सोमवार को कहा कि वह बुधवार को मुंबई क्रूज ड्रग बस्ट के आरोपी आर्यन खान की जमानत याचिका पर सुनवाई करेगी। अदालत ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) को बुधवार सुबह अपना जवाब दाखिल करने और उसी दिन के दूसरे पहर में उसी मामले में बहस करने को कहा।

14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं आर्यन
मुंबई की एक मजिस्ट्रेट अदालत ने गुरुवार को बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन और सात अन्य को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। शुक्रवार को एस्प्लेनेड कोर्ट ने मुंबई तट पर एक क्रूज जहाज पर एक पार्टी पर छापेमारी के बाद ड्रग्स की जब्ती से संबंधित मामले में आर्यन खान, अरबाज सेठ मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की जमानत याचिका खारिज कर दी।

जहाज पर हो रही थी पार्टी
2 अक्टूबर को मुंबई तट पर कॉर्डेलिया क्रूज जहाज पर एक पार्टी में छापेमारी के बाद ड्रग्स की जब्ती से संबंधित मामले में दो नाइजीरियाई नागरिकों सहित कुल 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें आर्यन खान भी शामिल हैं।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk