मुंबई (एएनआई)। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने बाॅलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को एस्प्लेनेड मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश करने से पहले मुंबई स्थित अपने दफ्तर ले गई थी। शुक्रवार तक इन्हें एनसीबी ऑफिस में ही जूडिशियल कस्टडी में रखा जाएगा। बताया जा रहा है कि इस समय जेल में नये बंदियों को नहीं लिया जाता।
एनडीपीएस एक्ट में होगी आर्यन की सुनवाई
मुंबई की अदालत ने कहा कि वह आर्यन खान की जमानत अर्जी पर शुक्रवार को 12.30 बजे सुनवाई करेगा। कोर्ट ने एनसीबी को तब तक इस बारे जवाब दाखिल करने के लिए कहा है। कोर्ट ने कहा कि मामले की सुनवाई अब स्पेशल नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्राॅपिक सब्सटेंसेज (एनडीपीएस) कोर्ट में की जाएगी।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk