मुंबई (आईएएनएस): मुंबई के घाटकोपर में सोमवार को 14,400 वर्ग फुट के एक विशाल होर्डिंग के दुर्घटनाग्रस्त होने के एक दिन बाद,मुंबई उपनगरीय जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एमएसडीडीएमए) ने विभिन्न नियमों का उल्लंघन करने वाले सभी अवैध होर्डिंग्स पर कार्रवाई करने का फैसला किया है। एक अधिकारी ने बताया है कि, 13 मई को देर शाम जारी एमएसडीडीएमए आदेशों के अनुसार, संबंधित स्थानीय अधिकारियों को ईजीओ मीडिया कंपनी के भावेश भिंडे के स्वामित्व वाले विशालकाय होर्डिंग के आसपास के तीन अन्य विशाल होर्डिंग्स को तोड़ने का आदेश दिया गया है। इसी एजेंसी का एक होर्डिंग तेज हवाओं और धूल भरी आंधी में अचानक गिर गया था। इसके साथ ही, मुंबई के पंत नगर पुलिस स्टेशन ने भिंडे के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। भिंडे कथित तौर पर सोमवार रात से फरार हैं और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

ब्लैकलिस्टेड कंपनी ने लगावाया था यह भीमकाय होर्डिंग
कुछ रिपोर्ट्स के हवाले से पता चला है कि ईजीपी मीडिया कंपनी को पहले सेंट्रल रेलवे (सीआर) द्वारा ब्लैकलिस्टेड किया गया था और यह स्पष्ट नहीं है कि कंपनी को मुंबई में सबसे बड़े होर्डिंग के रूप में बिलबोर्ड खड़ा करने की अनुमति कैसे दी गई और इस होर्डिंग पर विज्ञापन के लिए एडवरटाइजर्स से भारी भरकम रकम वसूली जा रही थी। सोमवार को गिरने वाली विशालका होर्डिंग धातु की छड़ों और गर्डरों के साथ सैकड़ों किलो वजनी थी और तेज हवाओं में बमुश्किल कुछ सेकंड में उखड़ गई और इसने घाटकोपर पूर्व के पंत नगर इलाके में कई घरों और एक पेट्रोल पंप को कुचल दिया। ताजा जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है, 88 घायल हो गए हैं और लगभग 60 से अधिक लोगों को हादसे की जगह से रेस्‍क्‍यू किया गया है।

सीएम शिंदे ने अवैध होर्डिंग्स का विशेष ऑडिट करने का दिया आदेश
बीएमसी के एक अधिकारी ने कहा कि नागरिक निकाय अपने रिकॉर्ड की जांच कर रहा है ताकि मानदंडों का उल्लंघन करने वाले मेगा-होर्डिंग्स की सही संख्या का पता लगाया जा सके और उन्हें हटाया जा सके। जानकारी के मुताबिक गिरने वाली होर्डिंग की अनुमति कथित तौरपर तत्कालीन रेलवे पुलिस प्रमुख क़ैसर खालिद ने दी थी, और भाजपा ने आरोप लगाया है कि आरोपी भिंडे कथित तौर पर विपक्षी शिवसेना (यूबीटी) नेताओं से जुड़ा हुआ है। कल शाम, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हादसे वाली जगह का दौरा किया। सीएम ने बीएमसी और मुंबई पुलिस को घटना की पूरी तरह से जांच करने, शहर भर में सभी अवैध होर्डिंग्स का विशेष ऑडिट करने और गलत होर्डिंग्‍स को हटाने संबंधी उपाय करने का आदेश दिया है। सीएम ने इस हादसे में मरने वालों के परिवारों को 5 लाख रुपये के मुआवजे की भी घोषणा की है साथ ही हादसे में घायल लोगों के इलाज का खर्चा राज्‍य सरकार उठाएगी।

National News inextlive from India News Desk