ऑफ ज्वॉय के नाम से फेमस कोलकाता में एक बार फिर से मुंबई इंडियंस ने खुशियां मनाई और चेन्नई सुपर किंग्स को दोबारा यहां निराशा का सामना करना पड़ा. आइपीएल-8 के फाइनल में रविवार को ईडन गार्डेंस में मुंबई ने आइपीएल का खिताब तो जीता ही साथ ही दर्शकों का दिल भी जीता. खास बात यह है कि रात को भी चिपचिपी गर्मी में पसीना बहा रहे कोलकाता के दर्शकों ने पड़ोसी राज्य रांची के राजकुमार महेंद्र सिंह धौनी की टीम की जगह मुंबई के रोहित शर्मा की सेना का समर्थन ज्यादा किया.

अगर पहले ओवर को छोड़ दें तो अधिकतर समय मुंबई इंडियंस का ही पलड़ा भारी रहा. जहां ओपनर लिंडल सिमंस ने 45 गेंदों में 68 और तीसरे नंबर पर उतरे कप्तान रोहित शर्मा ने 26 गेंद में 50 रन बनाकर जीत की नींव रखी, तो कीरोन पोलार्ड ने 18 गेंदों में 36 और रायुडू ने 24 गेंदों में नाबाद 36 रन बनाकर सीएसके की नींव हिला दी. 203 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके की शुरुआत धीमी रही और जिसका परिणाम उसे आखिर में 41 रनों की हार से भुगतना पड़ा. 15 ओवर के बाद सीएसके को जीतने के लिए 18.5 रन प्रति ओवर से बनाने थे जिसके सामने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर धौनी (18) ने भी हाथ खड़े कर दिए और उनकी टीम निर्धारित ओवरों में आठ विकेट पर सिर्फ 161 रन ही बना सकी. 2013 में हुए फाइनल में भी धौनी की टीम मुंबई के 149 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए नौ विकेट पर 125 रन बना सकी थी.

Dhoni IPL 8 final

धौनी का हैरान करने वाला फैसला

टॉस जीतने के बाद सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने पहले गेंदबाजी करने का हैरानी भरा फैसला किया. हालांकि सीएसके ने पहले ही ओवर में पार्थिव पटेल को रन आउट कर पहली सफलता जरूर हासिल कर ली, लेकिन इसके बाद सिमंस और रोहित ने धौनी के गेंदबाजों की ऐसी धुनाई की जिससे यहां पहुंचे 66000 हजार दर्शकों के पैसे वसूल हो गए. इन दोनों बल्लेबाजों ने मोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और पवन नेगी की खूब बखिया उधेड़ी। 5.1 ओवर में 50 रन पूरी करने वाली मुंबई इंडियंस ने 10.1 ओवर में 100 रन पूरे किए.

12वें ओवर में रोहित ने सिर्फ 25 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. सचिन ने उनका खड़े होकर अभिवादन किया, लेकिन अगली ही गेंद पर वह आउट हो गए. ड्वेन ब्रावो ने उन्हें जडेजा के हाथों लपकवाया. इसकी अगली ही गेंद पर पार्ट टाइम गेंदबाज ड्वेन स्मिथ ने सिमंस को बोल्ड कर मुंबई को दोहरा झटका दिया. हालांकि तब तक मुंबई 12 ओवरों में 120 रन बना चुकी थी.
 
सुपर हिट पोलार्ड
मैदान के बाहर बैठे मुंबई इंडियंस के मेंटर सचिन तेंदुलकर ने रोहित के आउट होने के बाद रन रेट को और तेज करने के लिए पोलार्ड को भेजा। उनकी यह रणनीति काम भी आई. पोलार्ड ने रायुडू के साथ मिलकर 16वें ओवर में स्कोर को 150 रनों तक पहुंचाया. इस सत्र का अपना आखिरी ओवर फेंकने आए नेहरा पर दोनों ने 23 रन बटोर लिए. यह मैच का सबसे महंगा ओवर भी रहा.  

सीएसके ने मैच में तीन कैच छोड़े. जहां नेगी का कैच कठिन था तो वहीं 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर ब्रावो के पास रायुडू का कैच लपकने का सुनहरा मौका था, लेकिन वह गेंद के नीचे पहुंचने के बावजूद बाद में हट गए. ब्रावो ने जहां स्मिथ के ओवर में कैच छोड़ा तो वहीं 18वें में स्मिथ ने ब्रावो की गेंद पर रायुडू का कैच छोड़ा.
 
पहाड़ जैसा टारगेट
203 रनों का लक्ष्य हासिल करने उतरी सीएसके शुरुआत से ही दबाव में रही. 22 रन के कुल योग पर माइक हसी (04) चलते बने. ड्वेन स्मिथ (57) और सुरेश रैना (28) ने मिलकर स्कोर को 88 रनों तक पहुंचाया, लेकिन हरभजन सिंह ने स्मिथ को पगबाधा आउट किया. टीम के स्कोर में 11 रन ही जुड़े थे कि रैना को भज्जी ने अपना शिकार बना लिया. रैना स्टंप आउट हुए. ब्रावो (09), धौनी, प्लेसिस (01), नेगी (03) और अश्विन (02) चलते बने. जडेजा 11 और मोहित 21 रन बनाकर नाबाद रहे. मैक्लेनाघन ने तीन और मलिंगा व भज्जी ने दो-दो विकेट लिए.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk