सामने रखा छोटा लक्ष्य

आईपीएल नौं में दूसरी बार एक दूसरे का सामना कर रही पुणे सुपरजायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच हुए मैच में मुंबई की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पुणे की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए और मुंबई के सामने 160 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में मुंबई ने एक बार फिर कप्तान रोहित शर्मा (नाबाद 85) के दम पर विरोधी टीम को छकाया और 18.3 ओवर में महज 2 विकेट के नुकसान पर ही लक्ष्य हासिल कर लिया। गौरतलब है कि इस सीजन के पहले मुकाबले में वानखेड़े स्टेडियम पर पुणे ने मुंबई को 9 विकेट से हराया था जिसका बदला आज मुंबई ने पुणे के घर में जीत दर्ज करके ले लिया। ये मुंबई की इस सीजन में 5वीं जीत है जबकि धौनी की टीम की छठी हार।

स्मिथ और सौरभ ने खेलीं अच्छी पारी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी पुणे की टीम को दूसरे ओवर में अजिंक्य रहाणे (4) के रूप में मैक्लेंघन ने पहला झटका दिया। इसके बाद सौरभ तिवारी को और स्टीवन स्मिथ के बीच अच्छी साझेदारी देखने को मिली। इस दौरान सौरभ तिवारी ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया जबकि स्मिथ 23 गेंदों पर 45 रनों की पारी खेलकर बुमराह की गेंद पर कैच आउट हुए। कुछ ही समय बाद पीटर हैंड्सकोम्ब (6) के रूप में हरभजन सिंह ने पुणे को तीसरा झटका दिया। जबकि 18वें ओवर में बुमराह ने सौरभ तिवारी (57) को हार्दिक पांड्या के हाथों कैच आउट कराया और पारी का पांचवां व अंतिम विकेट कप्तान धौनी (24) के रूप में लगा जो अंतिम ओवर की दूसरी गेंद पर बुमराह का शिकार बने। इसके साथ ही पुणे ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 159 रनों का स्कोर खड़ा किया। मुंबई की तरफ से बुमराह ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए जबकि मैक्लेंघन और हरभजन ने 1-1 विकेट हासिल किया।

मुंबई ने बनाये रखा दबदबा

मुंबई को पहला झटका चौथे ओवर में पार्थिव पटेल (21) के रूप में लगा जो डिंडा की गेंद पर कीपर धौनी को कैच थमा बैठे। जबकि दूसरा विकेट अंबाती रायुडू (22) के रूप में लगा जो रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर रहाणे को बाउंड्री के करीब कैच थमा बैठे। हालांकि दूसरे छोर पर रोहित का जलवा जारी रहा और उन्होंने एक बार फिर शानदार अर्धशतक जड़ डाला। रोहित ने 60 गेंदों पर नाबाद 85 रनों की पारी खेली जबकि बटलर 17 गेंदों पर 27 रन बनाकर नाबाद रहे। नतीजतन मुंबई ने 18.3 ओवर में ही 8 विकेट से जीत हासिल कर ली।

inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk