दौड़ते हुए कैच लपका

वहीं 144 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही जब ब्रैंडन मॅक्कुलम 6 रन बनाने के बाद बुमराह की गेंद पर हार्दिक पांड्या द्वारा लपके गए। 12 पर पहले विकेट के बाद एरोन फिंच के साथ सुरेश रैना ने पारी को संभाला और स्कोर को 65 तक पहुंचाया। रैना 27 रन बनाने के बाद मैक्लेनाघन की गेंद को हवा में खेल बैठे और विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने पीछे दौड़ते हुए कैच लपका। दिनेश कार्तिक (9) ने कृणाल पांड्या की गेंद पर लांग लेग पर हरभजन को कैच थमाया।

पटेल के हाथों कैच करार

ड्वेन ब्रावो (2) दुर्भाग्यशाली रहे कि अंपायर ने उन्हें बुमराह की गेंद पर विकेटकीपर पटेल के हाथों कैच करार दिया, जबकि गेंद और बल्ले का कोई संपर्क नहीं हुआ था। आकाशदीप नाथ 12 रन बनाकर मैक्लेनाघन के शिकार बने। मैक्लेनाघन ने 19वें अोवर में जेम्स फॉकनर और प्रवीण कुमार के विकेट लिए। फिंच 54 गेंदों में 7 चौकों व 1 छक्के की मदद से 67 और धवल कुलकर्णी 6 रन बनाकर नाबाद रहे। मैक्लेनाघन ने 21 रनों पर 4 विकेट और बुमराह ने 2 विकेट लिए।

जकाती के हाथों झिलवाया

धवल कुलकर्णी ने मुंबई को पहला झटका दिया जब उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा (7) को शॉर्ट स्क्वेयर लेग पर शादाब जकाती के हाथों झिलवाया। कुलकर्णी ने अपने अगले अोवर में हार्दिक पांड्या को शॉर्ट स्क्वेयर लेग पर जकाती के हाथों झिलवाया। 29/2 की खराब स्थिति के बाद पार्थिव पटेल और जोस बटलर पारी को संभालते नजर आ रहे थे, लेकिन शादाब जकाती ने बटलर (16) को ललचाकर विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों स्टंप करवाया। किरोन पोलार्ड से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वे प्रवीण तांबे ने अपनी पहली ही गेंद पर उन्हें लांग ऑफ पर ड्वेन ब्रावो के हाथों कैच करवाया।

पटेल अच्छा खेल रहे

पार्थिव पटेल अच्छा खेल रहे थे, लेकिन 34 के निजी स्कोर पर वे तांबे की गेंद पर छक्का लगाने के प्रयास में डीप मिडविकेट बाउंड्री पर जेम्स फॉकनर को कैच थमा बैठे। ब्रावो ने हरभजन सिंह (8) को विकेटकीपर कार्तिक के हाथों झिलवाया। अंबाती रायुडू (20) को फॉकनर ने बोल्ड किया। इसके बाद टिम साउदी 11 गेंदों में 1 चौका व 2 छक्कों की मदद से 25 रन बनाकर रन आउट हुए। उन्होने मात्र 17 गेंदों में कृणाल पांड्या (20 नाबाद) के साथ 17 गेंदों में 42 रन जोड़कर स्कोर को चुनौतीपूर्ण बनाया। प्रवीण तांबे ने 12 रनों पर 2 और धवल कुलकर्णी ने 19 रनों पर 2 विकेट लिए।

inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk