बैकफुट पर धकेल दिया
डेविड मिलर 30 रन बनाकर नाबाद रहे। 190 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरुआत खराब रही। मुरली विजय (19) और मनन वोहरा (7) जल्दी-जल्दी आउट हुए। इसके बाद शॉन मार्श (45) और ग्लेन मैक्सवेल (56) ने दूसरे विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी करके पंजाब की वापसी कराई। मार्श को साउदी ने रायुडू के हाथों झिलवाकर पंजाब को फिर बैकफुट पर धकेल दिया। वहीं मैक्सवेल ने आज फॉर्म हासिल जरूर किया, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके। मध्यक्रम के बल्लेबाज ने आईपीएल में 35 पारियों के बाद अर्धशतक जड़ा। मैक्सवेल ने 39 गेंदों में 5 चौकों व एक छक्के की मदद से 56 रन की पारी खेली।

क्रीज पर नहीं टिक सका

बुमराह ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद कोई बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिका। निखिल नाइक, अक्षर पटेल और मिचेल जॉनसन जल्दी पैवेलियन लौट गए। मुंबई की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। मिचेल मॅक्लेनाघन और टिम साउदी ने दो -दो विकेट लिए। इससे पहले पार्थिव पटेल (81) और अंबाती रायुडू (65) की धमाकेदार पारियों की बदौलत मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 189 रन बनाए।मुंबई की शुरुआत खराब रही। संदीप ने रोहित शर्मा को खाता भी नहीं खोलने दिया और विकेटकीपर नाइक के हाथों कैच कराकर मुंबई को तगड़ा झटका दिया।

मजबूत स्थिति में पहुंचाया
इसके बाद रायुडू और पटेल ने मुंबई को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 137 रन की साझेदारी की। यह आईपीएल-9 में मुंबई इंडियंस की तरफ से किसी भी विकेट के लिए सर्वश्रेष्ठ साझेदारी रही। इस दौरान रायुडू ने टी-20 में तीन हजार रन पूरे किए। रायुडू यह उपलब्धि हासिल करने वाले 15वें बल्लेबाज बने। पंजाब की तरफ से मोहित शर्मा ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। मिचेल जॉनसन, संदीप शर्मा और अक्षर पटेल को एक-एक सफलता मिली।

inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk