मुंबई (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के मुंबई में सीजन की पहली मूसलाधार बारिश हुई। मुंबई सहित कोंकण के बड़े इलाकों में शुक्रवार सुबह से बारिश ने सड़कों के यातायात को प्रभावित कर दिया।थंडर, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों के अलावा मुंबई और अन्य उपनगरों में गरज के साथ भारी बारिश देखी गई। इस संबंध में बीएमसी आपदा नियंत्रण ने कहा कि दक्षिण मुंबई के अधिकांश हिस्सों में 4 से 6 सेमी बारिश हुई, जिससे कुछ स्थानों पर जलभराव हुआ और यातायात बाधित हुआ।

बारिश से कई क्षेत्रों में भी वाहनाें की गति धीमी हो गई

कफ परेड, भूलाभाई देसाई रोड, वर्ली, दादर, परेल, चीरा बाजार, मस्जिद बंदर और आसपास में जलभराव की सूचना मिली है। उपनगरों की बात करें तो जलभराव की वजह से अंधेरी में मेट्रो को बंद करने का मांग हुई। बोरीवली, मलाड और जोगेश्वरी क्षेत्रों में भी वाहनाें की गति काफी धीमी हो गई। हालांकि मुलुंड, भांडुप और पवई में भी अच्छी बारिश हुई, लेकिन अभी तक सामान्य जीवन में किसी भी तरह के व्यवधान की कोई रिपोर्ट नहीं आई।

भोपाल और इंदौर में भी भारी बारिश की भविष्यवाणी की

भारतीय माैसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) मुंबई ने अगले 24 घंटों में मुंबई और कोंकण में बहुत भारी बारिश की आशंका जताई है, जिसमें लोगों को चेतावनी दी गई है कि जब तक जरूरी नही है वे घरों से बाहर न निकलें। आईएमडी ने उत्तर-दक्षिण महाराष्ट्र के अलावा शुक्रवार-शनिवार-रविवार को तटीय कोंकण के अधिकांश हिस्सों के लिए एक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा भारतीय मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भोपाल और इंदौर में भी भारी बारिश की भविष्यवाणी की है।

National News inextlive from India News Desk