ये है मामला
मुंबई पुलिस की ओर से दहेज प्रताड़ना के मामले में कार्रवाई करते हुए समन जारी किया गया है। यहां के कांदीवली पुलिस स्टेशन की पुलिस की ओर से दहेज प्रताड़ना के मामले में समन भेजते हुए राधे मां से जवाब-तलब किया गया है। इस मामले पर राधे मां के अलावा जिन अन्य लोगों को समन भेजा गया है, उनमें पीड़िता के ससुराल पक्ष के लोग शामिल हैं।

राधे मां के सहायक कहते हैं ऐसा
बताते चलें कि इससे पहले रविवार को राधे मां नांदेड़ से औरंगाबाद के लिए रवाना हो गईं। यहां से वह मुंबई पहुंची हैं। बताया जा रहा है कि अपने ऊपर लगने वाले आरोपों से राधे मां काफी दुखी हो चुकी हैं। वहीं मामलों को लेकर राधे मां के सहायक संजीव गुप्ता कहते हैं कि निराधार आरोपों से राधे मां बेहद दुखी हैं। उनका कहना है कि उन्हें बिना किसी ठोस वजह के इस मामले में बेवजह ही घसीटा जा रहा है। वह कहते हैं कि उनकी जिस तस्वीर को सोशल मीडिया में तेजी के साथ फैलाया जा रहा है, वह बिल्कुल भी सही नहीं है। उन्होंने बताया कि उनके डांस का वीडियो एक पारिवारिक कार्यक्रम का है। अब पारिवारिक कार्यक्रम में डांस करना कहां की गल्ती है।

खुद राधे मां बोलीं ऐसा
कई बवालों में खुद को घिरता देख अब आखिरकार राधे मां अपनी चुप्पी को तोड़ ही दिया है। अपना इंसाफ ऊपरवाले के हाथों में छोड़ने के बाद अब राधे मां ने ये भी कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है। उन्होंने कहा कि उनकी दो बहुएं भी हैं, ऐसे में वो भला कुछ गलत कैसे कर सकती हैं। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि आरोप लगाने वाली महिला का उनसे दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है।

ये हैं राधे मां के ठाठ
वैसे यहां ये बताना भी काफी जरूरी जान पड़ता है कि राधे मां के पास जगुआर गाड़ी है। इस गाड़ी में वह आगे की सीट पर बैठती है और इस सीट पर लाल रंग का सिंहासन लगा रखा है। इसके साथ ही जिस तरफ राधे मां बैठती है उस तरफ के टायर का रंग भी लाल है। राधे मां का असली नाम सुखविंदर कौर है। इनकी शादी पंजाब के ही एक व्यापारी सरदार मोहन सिंह से हुई थी। हालांकि बाद में एक महंत से मुलाकात के बाद इन्होंने अध्यात्म अपना लिया और उस समय से राधे मां के नाम से मशहूर हो गई।

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk