मुंबई (मिडडे)। मुंबई पुलिस ने मंगलवार सुबह करीब 2:30 बजे मुंबई एयरपोर्ट के पास ड्रैगन फ्लाई क्लब पर छापा मारा। छापे के दौरान, यह पाया गया कि क्लब राज्य सरकार द्वारा महाराष्ट्र भर में रात के कर्फ्यू के तहत लगाए गए प्रतिबंधों की धज्जियां उड़ा रहा था। पुलिस ने 34 उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की, जिसमें क्रिकेटर सुरेश रैना और इंटीरियर डिजाइनर सुसेन खान समेत कई सेलेब्स शामिल थे। सात कर्मचारी भी बुक किए गए थे। 44 में से 19 दिल्ली और पंजाब के हैं और बाकी दक्षिण मुंबई के हैं।

बादशाह पिछले गेट से भाग निकले
इस पार्टी में गायक गुरु रंधावा भी मौजूद थे। हालांकि इनके साथ रैपर बादशाह भी थे मगर वह मौका देखकर पीछे वाले गेट से भागने में सफल रहे। मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मिड-डे को बताया कि छापे इस सूचना के आधार पर किए गए थे कि विभिन्न नाइट क्लब प्रतिबंधों का उल्लंघन कर रहे थे और सामाजिक दिशा-निर्देशों का पालन नहीं कर रहे थे।

सभी पर केस हुआ दर्ज
आईपीसी की धारा 188, बॉम्बे पुलिस अधिनियम और महामारी रोग अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई हैं। नवीनतम रिपोर्टों के अनुसार, सभी उल्लंघनकर्ताओं को पुलिस ने रिहा कर दिया है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk