मुंबई (एएनआई)। मुंबई पुलिस के सब-इंस्पेक्टर (एसआई) चंद्रकांत घरगे ने कहा कि एक औरत बैंक में ज्वैलरी जमा करने जा रही थी। लेकिन महिला ने एक भिखारी महिला को ज्वैलरी का पैकेट रोटी समझकर दे दिया। जिसके बाद उस भिखारी महिला ने इसे कचरे के ढेर में फेंक दिया। एसआई ने बताया कि उन्होंने सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद सोने के आभूषण बरामद किए। फुटेज में कुछ चूहों को कचरे के ढेर से सोने के बैग को एक नाले में ले जाते हुए दिखाया गया। जिसे बाद में पुलिस ने बरामद किया और उस महिला को सौंप दिया गया। चंद्रकांत के बताया कि यह घटना तब सामने आई जब सुंदरी नाम की एक महिला अपनी बेटी की शादी के लिए बैंक में अपने सोने के आभूषण गिरवी रखने जा रही थी।
रोटी समझकर गहने का बैग दे दिया था भिखारी को
सीसीटीवी फुटेज में सुंदरी के रास्ते में एक भिखारी महिला अपने बच्चे के साथ बैंक के रास्‍ते जाते मिली। जिसे उसने रोटी समझकर गहने का बैग दे दिया। जैसे ही उसने यह महसूस किया कि उसने भिखारी बच्चे को गलत बैग दिया है, वह उस जगह पर दौड़ी और मां-बच्चे को ढूंढने लगी। लेकिन वह विफल रही जिसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी। जिसपर डिंडोशी पुलिस टीम के डिटेक्शन टीम के प्रमुख सूरज राउत ने तुरंत मामले की जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज को स्कैन किया। जहां उन्होंने भिखारी महिला को देखा जिससे पुछने पर पता चला कि उसने रोटी के उस पैकेट को फेंक दिया था क्योंकि यह सूखा था। हालांकि कचरे में तलाशी लेने और डंप के पास फुटेज की जांच करने के बाद, पुलिस को गटर से सोना ले जाने वाला बैग मिल गया। जिसे चूहे नाले में ले गए और उसके साथ सूखी रोटी खा रहे थे।

National News inextlive from India News Desk