मुंबई (एएनआई)। रिया चक्रवर्ती की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने सोमवार को जो शिकायत दर्ज की थी। उसे सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया गया है। बता दें रिया ने कल सुशांत की बहन प्रियंका और अन्य के खिलाफ फर्जी मेडिकल पर्ची पर सुशांत को दवा देने का गंभीर आरोप लगाकर एूआईआर दर्ज करवाई थी। मुंबई पुलिस के प्रवक्ता, एन अंबिका ने कहा, 'रिया चक्रवर्ती की शिकायत के अनुसार, आईपीसी की धाराओं के तहत बांद्रा पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज किया गया था। भारत के सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों के अनुसार, इस मामले को आगे की जांच के लिए सीबीआई को स्थानांतरित कर दिया गया है।'

रिया ने कल दर्ज करवाई थी शिकायत
चक्रवर्ती ने मुंबई पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज करने का अनुरोध किया था कि सुशांत सिंह राजपूत की बहन, प्रियंका सिंह, आरएमएल अस्पताल, दिल्ली के डॉ तरुण कुमार और अन्य के खिलाफ आईपीसी, नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत एक प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज की जाए। इसके बाद मुंबई पुलिस ने कई धाराओं में एफआईआर दर्ज की। हालांकि कोर्ट के दखल के चलते मुंबई पुलिस इसकी जांच नहीं कर सकती, ऐसे में यह केस भी सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया गया है।

रिया से एनसीबी की तीसरे दिन पूछताछ जारी
बाॅलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती से लगातार तीसरे दिन एनसीबी की पूछताछ जारी है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रिया को मंगलवार को फिर ऑफिस आने का समन जारी किया था। जिसके चलते रिया सुबह 10:30 बजे दक्षिण मुंबई में बलार्ड एस्टेट में स्थित एनसीबी कार्यालय पहुंची। रिया से पूछताछ का यह लगातार तीसरा दिन है। इससे पहले सोमवार को एजेंसी ने रिया से 8 घंटे और फिर रविवार को छह घंटे तक पूछताछ की थी।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk