मुंबई (एएनआई)। महाराष्ट्र में आज भी मुंबई सहित कई इलाकों में भारी बारिश होने का अनुमान है। भारत के मौसम विभाग (आईएमडी) ने मुंबई शहर और उपनगरों में अगले कुछ घंटों के दौरान मध्यम से भारी बारिश होने और तेज हवाएं चलने की भविष्यवाणी की है। यहां हवाओं की गति 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंच सकती है। इसके अलावा महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में बादल छाए रहने के साथ बिजली कड़कने की आशंका है। कई इलाकों में प्रशासन ने अलर्ट भी जारी किया है। वहीं गुरुवार को जारी आकंड़ों के मुताबिक 5 अगस्त, 8.30 बजे से 6 अगस्त, सुबह 8.30 बजे के बीच मुंबई-कोलाबा में 331.8 मिमी और मुंबई-सांताक्रूज में 162.3 मिमी बारिश दर्ज की गई।


मुंबई के विभिन्न हिस्से जलभराव से बेहाल
बता दें कि इन दिनों लगातार बारिश के कारण मुंबई के विभिन्न हिस्से जलभराव से पीड़ित हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को भारी बारिश के कारण मुंबई और आसपास के इलाकों में व्याप्त स्थिति के बारे में हर संभव समर्थन देने का आश्वासन दिया। इसके पहले भी आईएमडी ने कहा था कि 6 अगस्त तक कोंकण और गोवा (मुंबई सहित) और मध्य महाराष्ट्र (घाट क्षेत्रों) में 5 अगस्त से 6 अगस्त तक भारी बारिश जारी रहने की संभावना है।

National News inextlive from India News Desk