- फाइनल मुकाबले में कालीकट यूनिवर्सिटी को 12-8 से दी शिकस्त

- गोरखपुर यूनिवर्सिटी की मेजबानी में ऑर्गनाइज हुआ ऑल इंडिया खो-खो कॉम्प्टीशन

GORAKHPUR: गोरखपुर यूनिवर्सिटी क्रीड़ा परिषद की ओर से ऑर्गनाइज ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी खो-खो चैंपियनशिप में विनर्स का ताज मायानगरी मुंबई के सिर चढ़ा। मुंबई की धुरंधरों ने कालीकट यूनिवर्सिटी को 8 के मुकाबले 12 प्वॉइंट से शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया। इवेंट के चीफ गेस्ट लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान ग्वालियर के वीसी प्रो। दिलीप कुमार दुरैहा रहे। अध्यक्षता गोरखपुर यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो। वीके सिंह ने की। स्वागत स्पो‌र्ट्स काउंसिल के मेंबर्स प्रो। हिमांशु चतुर्वेदी, प्रो सुधीर कुमार श्रीवास्तव, प्रो। विजय चहल, डॉ। राजवीर सिंह, प्रो। उमा श्रीवास्तव ने किया। इसके बाद विनर्स को सम्मानित किया गया।

प्रियंका बेस्ट ऑल राउंडर

कॉम्प्टीशन में बेस्ट ऑल राउंड परफॉर्मेस का खिताब सावित्री बाई फुले यूनिवर्सिटी की प्रियंका हनुमंत ईगल को दिया गया। बेस्ट अटैकर कालीकट यूनिवर्सिटी की आर्या ए और बेस्ट डिफेंडर मुंबई यूनिवर्सिटी की रेशमा सुभाष राठौर को चुना गया। प्रोग्राम की शुरुआत में सभी निर्णायक और वॉलंटियर्स को यूनिवर्सिटी के मैथ्स डिपार्टमेंट एचओडी प्रो। विजय शंकर वर्मा ने कैश प्राइज देकर सम्मानित किया। पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ और कालीकट यूनिवर्सिटी कालीकट के टीम मैनेजर ने धन्यवाद दिया। इस प्रोगाम का सफल संचालन डॉ। मनोज तिवारी ने किया। थर्ड प्लेस पर रही एसबीपी यूनिवर्सिटी पुणे व शिवाजी यूनिवर्सिटी के खिलाडि़यों को मेडल, सर्टिफिकेट और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर यूनिवर्सिटी के टीचर्स, एंप्लॉइज और स्टूडेंट्स मौजूद रहे।