-मेयर ने वसूली में नाकाम अफसरों पर उठाए सवाल

-ठेका प्रथा समाप्त होने पर गिरने लगा वसूली का ग्राफ

-नगर आयुक्त को पत्र लिखकर एक हफ्ते में छह बिन्दुओं पर मांगा जवाब

GORAKHPUR:

नगर निगम टैक्सी स्टैंड वसूली के मामले में पूरी तरफ से फेल होता नजर आ रहा है। इसके चलते निगम को 8 लाख 87 हजार रुपए का घाटा हुआ है। इसकी जानकारी होने पर मेयर सीताराम जायसवाल ने नगर निगम के अफसरों पर सवाल खड़े करते हुए नगर आयुक्त को पत्र लिखकर एक हफ्ते के अंदर छह बिन्दुओं पर जवाब मांगा है। पत्र मिलने के बाद अफसरों के माथे पर बल पड़ गया है।

महानगर के जेल रोड टैक्सी स्टैंड और सोनौली रोड प्राइवेट बस स्टैंड की वर्ष 2017 में ठेके के आधार पर वसूली की जाती रही है लेकिन अगस्त माह में अपर नगर आयुक्त के प्रभारी बनने के बाद ठेके को समाप्त कर दिया और कर्मचारियों द्वारा टैक्सी स्टैंड की वसूली कराई जाने लगी। इसकी वजह से लगातार स्टैंड की वसूली का ग्राफ गिर रहा है। इस पर मेयर ने नाराजगी जाहिर की है और एक हफ्ते में रिपोर्ट देने का कहा है।

-----------------------------------

सोनौली रोड प्राइवेट बस स्टैंड

स्टैंड की वसूली ठेके के आधार पर अप्रैल 2017 से प्रतिमाह निगम की आय---47.91 लाख

अगस्त में ठेका समाप्ति के बाद कर्मचारियों ने तीन माह में की वसूली--18.800 हजार

टैक्सी स्टैंड वसूली में नगर निगम को घाटा--2.87 लाख रुपये

------------------

जेल रोड टैक्सी स्टैंड

जेल रोड टैक्सी स्टैंड की वसूली अप्रैल 2017 में ठेके के आधार पर नगर निगम की आय---1.20 लाख रुपये

-जुलाई से दिसंबर में ठेके द्वारा वसूली कराने पर नगर निगम की कुल आय होती---10.82 लाख रुपये

-अगस्त माह में ठेका समाप्त होने के कारण वसूली घटकर हो गई-- 4.63 लाख

- टैक्सी स्टैंड वसूली में नगर निगम को घाटा--6.18 लाख रुपये

-----------------

मेयर ने सवाल का मांगा जवाब

- अपर नगर आयुक्त के पदभार ग्रहण करने के बाद टैक्सी स्टैंड वसूली में नगर निगम को 8.87 लाख का घाटा होना प्रतित हो रहा है।

-ठेकेदार को माह अप्रैल 2017 से मार्च 2018 तक का ठेका दिया गया होगा। बीच में ठेकेदार द्वारा ठेका छोड़ देना एक विचार का विषय है।

-यदि ठेकेदार द्वारा निविदा शर्तों का उल्घंन किया गया है तो उसके विरूद्ध विभाग की ओर से क्या कार्रवाई की गई? ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड किया गया एवं धरोहर धनराशि जब्त की गई की नहीं। यदि की गई तो कितनी धनराशि जब्त की गई?

-जब ठेकेदार द्वारा वसूली का कार्य छोड़ दिया गया तो उसकी निविदा कब-कब कराई गई। निविदा आमंत्रित करने की तिथि स्पष्ट किया जाए।

-यदि कर्मचारी द्वारा वसूली की गई तो इस पर संबंधित कर्मचारी के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई। क्या संबंधित कर्मचारी को विभागीय अधिकारी एवं पुलिस प्रशासन से कोई सहयोग दिया गया यदि नहीं तो क्यों?

-नगर निगम गोरखपुर की आय में निराशाजनक कमी होने पर क्षति के लिए कौन जिम्मेदार है। उसे स्पष्ट किया जाए।

वर्जन

नगर आयुक्त को पत्र लिखकर टैक्सी स्टैंड वसूली के मामले में छह बिन्दुओं पर जवाब मांगा है। नगर निगम को एक हफ्ते के अंदर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है।

सीताराम जायसवाल, मेयर