आगरा। नाला सफाई में फेल रहे नगर निगम अफसर अब जलभराव रोकने के लिए टीम तैयार करने का दावा कर रहे हैं। अफसरों की मानें तो पॉलीथिन सॉलिड वेस्ट के फंसने से नालों में पानी का बहाव रुक जाता है। इसके चलते जलभराव होता है। इसके लिए टीमें तैयार कर ली गई हैं।

21 स्थानों पर रात में भी तैयार रहेगी टीमें

नाला सफाई के नोडल अफसर डॉ। एमएम अग्रवाल ने बताया कि 21 स्थानों पर रात में सफाई की जा रही है। यहां रात में भी सफाईकर्मी तैनात रहते हैं। ऐसे में बारिश होती है, कहीं जलभराव की दिक्कत आती है, तो मशीनें और सफाईकर्मी तैनात रहेंगे। कुछ नालों में ऐसा सिस्टम है कि जालियां हट जाती हैं, जबकि कुछ में सफाईकर्मी हटा देते हैं।

शहर में जहां भी जलभराव की स्थिति बनेगी। उसके लिए सफाईकर्मियों की टीमें तैनात रहेंगी। सॉलिड वेस्ट नालों की जालियों में फंसने से बहाव रुक जाता है। ऐसे में उनको हटा दिया जाएगा।

डॉ। एमएम अग्रवाल, नोडल अधिकारी, नाला सफाई